ऋतिक रोशन की पहली फिल्म 'कहो ना प्यार है' को आज 25 साल पूरे हो चुके हैं. इस मौके पर ऋतिक ने उन दिनों को याद करते हुए सालों पुराने नोट्स को शेयर किए.'कहो ना प्यार है' ऋतिक और अमीषा पटेल दोनों की पहली फिल्म थी. यह फिल्म 14 जनवरी 2000 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी.
ऋतिक फिल्म को लेकर घबराए हुए थे
नोट्स शेयर करते हुए, ऋतिक ने फिल्म इंडस्ट्री में अपने 25 साल के सफर को याद किया. वह लिखते हैं, 'इतने सालों में कुछ भी नहीं बदला. उस वक्त बहुत घबराया हुआ था. 25 साल बाद भी जब भी वह किसी नई फिल्म की शूटिंग की शुरुआत करते हैं तो उन्हें घबराहट महसूस होती है.' अपने कैप्शन में, ऋतिक लिखते हैं, "मेरा नोट्स 27 साल पुराना है. अपनी पहली फिल्म 'कहो ना प्यार है' के लिए एक एक्टर के तौर पर तैयारी करते हुए मुझे याद है कि मैं कितना घबराया हुआ था.
अभी बहुत कुछ करना बाकी है
ऋतिक आगे लिखते हैं, 'मैं अभी भी फिल्म शुरू कर रहा हूं. मुझे यह शेयर करने में एंबैरेस्ड होगी. लेकिन इंडस्ट्री में 25 साल रहने के बाद मुझे लगता है कि मैं इसे हैंडल कर सकता हूं. तब से लेकर अब तक, क्या बदला है? मैंने इस पेज को देखा और महसूस किया. सच में कुछ भी नहीं. ये अच्छा है या बुरा ? या ऐसा ही है. नहीं पता. उनके पास बहुत कुछ है जिसके लिए वे शुक्रगुजार है. अभी भी बहुत कुछ करना बाकी है.
एनिवर्सरी पर इस नोटबुक को देखकर वे बेहद खुश है
'कहो ना प्यार है' की 25वीं एनिवर्सरी है. इस मौके पर मैं सिर्फ एक चीज का जश्न मनाना चाहता हूं. वो है मेरी नोटबुक में लिखी ये बातें. सिर्फ एक चीज जिससे मैं राहत महसूस करता हूं वो है फ्लेक्सिबिलिटी का सबूत. उन्होंने पहले पन्ने पर लिखा है.
उनकी नोट्स जिंदगी जीने की राह दिखाती है
ऋतिक रोशन के नोट्स में सलाह और उनके एक्टिंग के दौरान का अनुभव है. एक पेज में लिखा था " एक जिंदगी. बस यही एक जिंदगी. एक मौका इसे बर्बाद मत करो. छोटी-छोटी असफलताओं और छोटी-छोटी गलतियों पर ध्यान न दो. बस चलते रहो, टूटो मत. बकवास मत करो! जैसा आप चाहते हैं वैसा ही करो. क्योंकि यही सबसे अच्छा तरीका है. एक दिन सब ठीक हो जाएगा. बस विश्वास रखें.
ऋतिक के फैंस नोट्स को देखकर बेहद खुश हो रहे हैं. उन्हें आश्चर्य हो रहा है कि इतना पुराना नोट्स वो अब तक संभाल कर रखे हैं. उनके ट्रेनर क्रिस गेथन ने लिखा," यह अमेजिंग है. यह बहुत खुशी की बात है कि आप अभी तक सभी नोट्स और डायरी रखें हुए हैं.
'कहो ना प्यार है'
फिल्म 'कहो ना प्यार है' ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त सफलता हासिल की थी. इस फिल्म में ऋतिक और अमीषा की जोड़ी को लोगों ने खूब पसंद किया था. यह फिल्म तो हिट हुई ही थी इसके गाने आज भी लोगों को बेहद पसंद आते हैं. इस फिल्म में ऋतिक के डांस ने लोगों को अपना दीवाना बना लिया था.