रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) स्टारर फिल्म ब्रह्मास्त्र रिलीज हो चुकी है. फर्स्ट डे पर फिल्म ने ताबड़तोड़ कमाई भी शुरू कर दी है. ब्रह्मास्त्र ने ग्लोबली पहले दिन 75 करोड़ का ग्रोस कलेक्शन किया है. अगर फिल्म ने वीकेंड पर इसी रफ्तार से बिजनेस किया, तो वो तीन दिन में ही कई रिकॉर्ड तोड़ती दिखेगी. ब्रह्मास्त्र की धुंआधार कमाई से इतना पता चल रहा है कि फैंस को फिल्म काफी पसंद आ रही है. वहीं अब ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) ने भी ब्रह्मास्त्र का रिव्यू किया है.
ऋतिक ने किया ब्रह्मास्त्र का रिव्यू
पूजा भट्ट के बाद बॉलीवुड सुपरस्टार ऋतिक रोशन ने ब्रह्मास्त्र का रिव्यू किया है. ऋतिक रोशन ने ट्वीट करके फिल्म की तारीफ की है. वो लिखते हैं, मेरे अंदर बसे फिल्म छात्र को फिर से ब्रह्मास्त्र देखने की जरूरत है! एक्शन, ग्रेडिंग, बीजीएम, वीएफएक्स, साउंड डिजाइन uff... बिल्कुल अविश्वसनीय काम. बहुत अच्छा. इसका आनंद उठाया. टीम को मेरी बधाई.
The film student in me needs to watch BHRAMASTRA again! The action, the grading, the BGM , the VFX, the sound design uff … Absolutely incredible work !! Too good. Thoroughly enjoyed this one. My congrats to the team !
— Hrithik Roshan (@iHrithik) September 10, 2022
ऋतिक रोशन ने जिस तरह से फिल्म की तारीफ की है. उसे देख कर लगता है कि ब्रह्मास्त्र वही फिल्म है, जिसकी बॉलीवुड को काफी वक्त से जरूरत थी. ऋतिक के अलावा नीतू कपूर, अक्षय कुमार, कुब्रा सैत, शनाया कपूर जैसे तमाम सेलेब्स ने फिल्म की जमकर तारीफ की है. नीतू कपूर ने रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की फिल्म की तारीफ करते हुए उसे आउटस्टैंडिंग बताया है.
मौनी से इंप्रेस नजर आये अक्षय
अक्षय कुमार को ब्रह्मास्त्र तो काफी अच्छी लगी ही, लेकिन फिल्म में उन्हें मौनी रॉय की परफॉर्मेंस भी काफी दमदार लगी. मौनी रॉय ने अक्षय के साथ गोल्ड फिल्म में काम किया है. अक्षय ने एक्ट्रेस की एक्टिंग की तारीफ करते हुए कहा कि यूंही चमकते रहें. उम्मीद है कि अक्षय का ये कॉम्प्लीमेंट मौनी को और अच्छा काम करने के लिये मोटिवेट करेगा.
ब्रह्मास्त्र रिलीज होते ही रणबीर कपूर ने फैंस से इसके स्पॉइलर पोस्ट ना करने की गुजारिश की है. रणबीर नहीं चाहते हैं कि फैंस फिल्म देखकर इसका एक्सपीरियंस करें.