ऋतिक रोशन अपनी फिल्मों के साथ ही अपनी फिटनेस और डांस के लिए भी जाने जाते हैं. उनकी पिछली फिल्म वॉर का सॉन्ग 'घुंघरु टूट गए' फैंस के बीच काफी लोकप्रिय हुआ था. इस सॉन्ग में ऋतिक के स्टेप्स की काफी चर्चा हुई थी और इस सॉन्ग पर काफी मीम्स भी बने थे. अब असम के एक कोरोना वॉरियर डॉक्टर ने इस सॉन्ग पर परफॉर्म किया है. ऋतिक इस शख्स के डांस से काफी इंप्रेस दिखे और उन्होंने ये भी कहा कि वे उनके स्टेप्स सीखना चाहेंगे.
ऋतिक ने एक यूजर का ट्वीट रिट्वीट किया था. इस ट्वीट में लिखा था, 'मेरे कोविड ड्यूटी कलीग से मिलिए, ये हैं डॉक्टर अरूप सेनापति. ये ईएनटी के सर्जन हैं, सिलचर मेडिकल कॉलेज असम में. ये कोविड के मरीजों के सामने डांस कर रहे हैं, उन्हें अच्छा महसूस कराने के लिए.'
इस वीडियो में देखा जा सकता था कि डॉ अरूप स्टायलिश अंदाज में ऋतिक के सॉन्ग 'घुंघरु टूट गए' पर डांस करते हुए नजर आ रहे हैं. ऋतिक ने इस वीडियो को शेयर किया और कैप्शन में लिखा, 'डॉ अरूप से कहिए कि मैं उनके स्टेप्स को सीखूंगा और किसी दिन असम में उनकी तरह ही बेहतरीन डांस परफॉर्मेंस दूंगा. ये शानदार है.'
Tell Dr Arup I’m gonna learn his steps and dance as good as him someday in Assam . Terrific spirit . 🕺🏻 https://t.co/AdBCarfCYO
— Hrithik Roshan (@iHrithik) October 19, 2020
हाल ही में लॉन्च हुआ ऋतिक का एक्शन गेम कैरेक्टर
वर्कफ्रंट की बात करें तो ऋतिक रोशन की पिछली दो फिल्में सुपरहिट साबित हुई हैं. इनमें आनंद कुमार की बायोपिक 'सुपर 30' और टाइगर श्रॉफ के साथ एक्शन फिल्म 'वॉर' शामिल है. ऋतिक ने फिल्म वॉर में पहली बार टाइगर श्रॉफ और वाणी कपूर के साथ काम किया था वही वे सुपर 30 में मृणाल ठाकुर के साथ दिखे थे. हाल ही में ऋतिक का एक एक्शन गेम कैरेक्टर लॉन्च हुआ है. ऋतिक ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर जय नाम के इस कैरेक्टर के बारे में बात की थी.