
कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री में बनी 'कांतारा' देखने के बाद हर कोई इसका फैन हो गया. कर्नाटक के रीजनल कल्चर पर बनी इस फिल्म ने पूरे इंडिया को खूब इम्प्रेस किया और थिएटर्स में शानदार बिजनेस भी किया. थिएटर्स में फिल्म देखने वाली आम जनता ही नहीं, अलग-अलग फिल्म इंडस्ट्रीज के लोग भी रिषभ शेट्टी की इस फिल्म के प्यार में दिखे और बॉलीवुड के भी कई दिग्गजों ने इसकी तारीफ की.
बॉलीवुड स्टार ऋतिक रोशन ने 'कांतारा' फैनडम की इस पार्टी को थोड़ा लेट जॉइन किया है, लेकिन फाइनली उन्होंने फिल्म देख ली है. जैसा कि बहुत सारे लोगों के साथ हुआ, ऋतिक भी 'कांतारा' देखने के बाद इसकी तारीफ किए बिना नहीं रह सके और उन्होंने फिल्म देखने के बाद ट्वीट किया.
ऋतिक को 'कांतारा' से सीखने को मिला
'विक्रम वेधा' स्टार ऋतिक ने 'कांतारा' के एक्टर-डायरेक्टर रिषभ शेट्टी की खूब तारीफ की. अपने ट्वीट में उन्होंने कहा, ''कांतारा' देखकर काफी कुछ सीखा. रिषभ शेट्टी के कन्विक्शन की पावर ने फिल्म को असाधारण बना दिया. बेहतरीन स्टोरी टेलिंग, डायरेक्शन और एक्टिंग.'
'कांतारा' देखने वाले हर व्यक्ति को फिल्म के क्लाइमेक्स ने हैरान किया है. फिल्म के निर्णायक सीक्वेंस में रिषभ की एक्टिंग और माइथोलॉजी के परफेक्ट डोज ने ऐसा असर किया कि कई थिएटर्स में तो लोग ये सीन देखते हुए रोने लगे. ऋतिक भी इस क्लाइमेक्स से बहुत इम्प्रेस हुए. उन्होंने अपने ट्वीट में आगे कहा, 'पीक क्लाइमेक्स ट्रांसफॉर्मेशन ने मेरे रोंगटे खड़े कर दिए . टीम को मेरा सम्मान और सलाम.'
2022 की तीसरी सबसे बड़ी फिल्म है 'कांतारा'
'कांतारा' ने जनता को इस कदर इम्प्रेस किया कि ये KGF 2 और RRR' के बाद साल की तीसरी सबसे बड़ी इंडियन फिल्म बन चुकी है. अभी तक इंडिया में इसका कलेक्शन 305 करोड़ रुपये से ज्यादा हो चुका है. फिल्म का वर्ल्डवाइड ग्रॉस कलेक्शन भी 400 करोड़ से ज्यादा है. रिपोर्ट्स बताती हैं कि KGF मेकर्स की ये फिल्म सिर्फ 16 करोड़ के बजट में बनी है. इतने कम बजट में बनी फिल्म को जनता के प्यार ने कमाई के मामले में रिकॉर्ड तोड़ बना दिया.
ऋतिक की बात करें तो इस साल आई उनकी फिल्म 'विक्रम वेधा' को तारीफ़ तो मिली, लेकिन कमाई के मामले में फिल्म ने कोई कमाल नहीं किया. ऋतिक का अगला कन्फर्म प्रोजेक्ट 'फाइटर' है जिसे इंडिया की पहली एरियल एक्शन फिल्म कहा जा रहा है. इसमें ऋतिक के साथ दीपिका पादुकोण और अनिल कपूर नजर आएंगे.