scorecardresearch
 

ऋतिक रोशन की 'रामायण' पर प्रोड्यूसर ने दी बड़ी जानकारी, फिल्म में होंगी ये धमाकेदार चीजें

डायरेक्टर नितेश तिवारी लंबे समय से 'रामायण' पर काम कर रहे हैं. इस फिल्म से ऋतिक रोशन, रणबीर कपूर और साई पल्लवी जैसे नाम जुड़ चुके हैं. अब इस प्रोजेक्ट के प्रोड्यूसर मधु मंटेना ने बहुत बैद जानकारी शेयर की है. फिल्म के बारे में उन्होंने जो कुछ कहा है, उसके बाद 'रामायण' के लिए एक्साइटमेंट और बढ़ जाएगी.

Advertisement
X
ऋतिक रोशन
ऋतिक रोशन

'उड़ता पंजाब', 'गजनी' और 'सुपर 30' जैसी फिल्में बना चुके प्रोड्यूसर मधु मंटेना की 'रामायण' बहुत लंबे समय से चर्चा में है. डायरेक्टर नितेश तिवारी ने कुछ साल पहले बताया था कि वो 'रामायण' को बड़ी स्क्रीन पर शानदार तरीके से उतारने की तैयारी कर रहे हैं. नितेश बताते रहे हैं कि ये उनका एक पैशन प्रोजेक्ट है और इसे वो इस तरह स्क्रीन पर उतारना चाहते हैं कि एक ही परिवार की तीन पीढ़ियां इसे साथ बैठकर देखें. 

Advertisement

पिछले साल ऐसी रिपोर्ट्स थीं कि फिल्म पर प्री-प्रोडक्शन का काम शुरू हो चुका है और रावण के रोल में ऋतिक रोशन का होना तय है. अब प्रोड्यूसर मधु मंटेना ने अपनी इस 'रामायण' को लेकर एक बड़ा अपडेट शेयर किया है. उनकी बात सुनने के बाद फिल्म के लिए जनता की एक्साइटमेंट और बढ़ जाएगी. 

प्रोड्यूसर ने बताया कब शुरू होगी शूटिंग
रिपोर्ट्स के मुताबिक, मधु मंटेना ने बताया है कि साल 2023 में 'रामायण' का शूट शुरू हो जाएगा. पिंकविला की एक रिपोर्ट में मधु के हवाले से कहा गया, 'स्क्रीनप्ले और स्टोरी पर पिछले कुछ साल की गहरी रिसर्च और ग्राउंडवर्क के बाद, अगले दो महीने में फिल्म की स्क्रिप्ट तैयार होगी. इस कहानी को ऐसी रिसर्च और मेहनत की जरूरत है. हम सितंबर 2023 से शूट शुरू करने का लक्ष्य लेकर चल रहे हैं.' 

Advertisement

'रामायण' की कास्ट 
नितेश तिवारी के डायरेक्शन में बन रही इस फिल्म में ऋतिक रोशन के रावण का किरदार निभाने की खबरें पिछले साल से आ रही हैं. उसी समय कई रिपोर्ट्स में ये भी कहा गया कि महेश बाबू को फिल्म में प्रभु श्रीराम का किरदार निभाने के लिए अप्रोच किया गया है. लेकिन फिर खबर आई कि ये किरदार निभाने के लिए रणबीर कपूर ने हामी भर दी है, लेकिन अभी फाइनल कॉन्ट्रैक्ट साइन नहीं हुआ है. पिछले साल नितेश तिवारी और मधु मंटेना के साथ ऋतिक, रणबीर की मीटिंग की रिपोर्ट्स आने के बाद इस खबर को और जोर मिला. 

'रामायण' में सीता का किरदार निभाने के लिए दीपिका पादुकोण का नाम भी शुरू से ही रिपोर्ट्स में आता रहा है. लेकिन पिछले महीने आई कुछ खबरों में कहा गया कि मेकर्स ने इस किरदार के लिए साउथ की जानीमानी एक्ट्रेस साई पल्लवी से बात की है. 'रामायाण' प्रोड्यूस करने के लिए मधु मंटेना ने साउथ के बड़े प्रोड्यूसर, सुपरस्टार अल्लू अर्जुन के पिता अल्लू अरविन्द से भी हाथ मिलाया है. इस पूरे गणित से एक बात साफ है कि इस 'रामायण' में पूरे देश की अलग-अलग इंडस्ट्रीज के बड़े एक्टर्स साथ आ सकते हैं. 

ताजा रिपोर्ट में मधु मंटेना ने भी ये बात कन्फर्म की है. उन्होंने कहा, 'प्लीज (रामायण में) भारतीय सिनेमा के इतिहास की सबसे बड़ी कास्ट की उम्मीद रखिएगा. रावण, राम, सीता और लक्ष्मण लार्जर दैन लाइफ किरदार हैं. आपको परफॉरमेंस के मामले में बेस्ट एक्टर्स, फिल्म के लिए ऑनबोर्ड दिखेंगे. जब मैं कह रहा हूं कि सबसे बड़ी कास्ट, तो मैं यकीन कीजिए. ये बहुत एक्साइटिंग होने वाला है.' 

Advertisement

'रामायण' की कास्टिंग को लेकर भले मेकर्स ने कोई खबर कन्फर्म न की हो, लेकिन इसकी डिटेल्स बता रही हैं कि वो एक थिएटर्स में एक शानदार एक्सपीरियंस देने के लिए पूरी मेहनत कर रहे हैं. रिपोर्ट्स बताती हैं कि नितेश तिवारी की फिल्म में दमदार VFX के साथ, असली रामायण को उसकी ईमानदारी के साथ उतारा जाएगा. ये एक लाइव एक्शन फिल्म होगी और बजट के मामले में ये भारत की सबसे महंगी फिल्मों में से एक होगी. 

 

Advertisement
Advertisement