scorecardresearch
 

'गर्लफ्रेंड' Saba Azad ने गाया बांग्ला गाना, Hrithik Roshan ने की तारीफ, बताया- अद्भुत इंसान

सबा आजाद ने इंस्टाग्राम पर अपना एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में वह सत्यजीत रे की बंगाली फिल्म Goopy Gyne Bagha Byne का गाना Maharaja Tomarey Shelam गा रही हैं. सबा की आवाज आपका दिल छू लेने वाली है. ऐसे में लगता है कि सोशल मीडिया यूजर्स के साथ-साथ ऋतिक रोशन भी उनका गाना सुनकर मदहोश हो गए हैं.

Advertisement
X
सबा आजाद, ऋतिक रोशन
सबा आजाद, ऋतिक रोशन
स्टोरी हाइलाइट्स
  • सबा ने लाया बांग्ला गाना
  • ऋतिक रोशन हुए मदहोश
  • ऋतिक ने की गर्लफ्रेंड की तारीफ

बॉलीवुड के ग्रीक गॉड ऋतिक रोशन और एक्ट्रेस सबा आजाद के प्यार के चर्चे आजकल हर जुबान पर हैं. दोनों को कई बार साथ में रेस्टोरेंट में समय बिताते देखा जा चुका है. साथ ही सबा आजाद, ऋतिक के परिवार से भी मिल चुकी हैं. दोनों का प्यार परवान चढ़ रहा है इस बात में कोई दोराय नहीं है. साथ ही अब ऋतिक और सबा एक दूसरे के साथ सोशल मीडिया पर पीडीए करते भी नजर आने लगे हैं. 

Advertisement

सबा आजाद ने इंस्टाग्राम पर अपना एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में वह सत्यजीत रे की बंगाली फिल्म Goopy Gyne Bagha Byne का गाना Maharaja Tomarey Shelam गा रही हैं. सबा की आवाज आपका दिल छू लेने वाली है. आप एक बार उनका गाना सुनने के बाद उसे बार-बार सुनना चाहेंगे, इतना बढ़िया वह वीडियो में गाती सुनी जा सकती हैं. ऐसे में लगता है कि सोशल मीडिया यूजर्स के साथ-साथ ऋतिक रोशन भी उनका गाना सुनकर मदहोश हो गए हैं. ऋतिक ने कथित गर्लफ्रेंड सबा के वीडियो पर एक प्यार भरा कमेंट छोड़ दिया है. 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Saba Azad (@sabazad)

बचपन में सबा ने रट लिए थे सत्यजीत रे के गाने

अपने वीडियो को शेयर करते सबा आजाद ने लिखा, 'मैं घर पर बीमार हूं और मेरे पास गाने के अलावा किसी और चीज के लिए एनर्जी नहीं है. जब मैं छोटी थी तो मेरे पेरेंट्स में मुझे क्लासिक रे फिल्म Goopy Gyne Bagha Byne के साउंडट्रैक की कैसेट लाकर दी थी. इस फिल्म को हमने एक फेस्टिवल में देखा था. उस समय मुझे बांग्ला बिल्कुल समझ नहीं आती थी. जल्द ही वो कैसेट मेरी फेवरेट बन गई थी और मैंने एल्बम के हर गाने के बोल याद कर लिए थे (हालांकि मैं शब्दों को गलत बोलती थी- मुझे माफ कर दीजिए).'

Advertisement

बेटे को काम ना मिलने से परेशान हैं 'गुम है किसी के प्यार में' फेम Kishori Shahane, बोलीं- चांस तो दो

सबा ने आगे लिखा, 'हां, बिना एक शब्द समझे मैंने पूरा एल्बम याद कर लिया था. म्यूजिक के साथ यही होता है ना. भाषा से फर्क नहीं पड़ता. अगर इसका असर आपने मन पर पड़ता है तो पड़ता है. कुछ समय पहले मैं अपने दोस्तों के साथ एक शाम गाने गा रही थी और मुझे समझ आया कि मुझे वो सारे गाने आज भी याद हैं. जैसे वो गाने कभी मेरी मन से निकले ही ना हों. यहां मेरी स्क्रैची आवाज में सुनिए वो वर्जन जो मुझे सबसे ज्यादा पसंद है. शायद अगर मैंने हिमायत पा ली तो मैं आपके लिए वो सारे गाने गाऊंगी.'

सबा का गाना सुन मदहोश हुए ऋतिक 

इस बढ़िया वीडियो पर ऋतिक रोशन ने कमेंट किया, 'तुम एक अद्भुत इंसान हो.' कथित बॉयफ्रेंड ऋतिक के कमेंट के जवाब में सबा ने लिखा, 'और तुम सबसे दयालु हो.' एक्ट्रेस कोंकणा सेन शर्मा ने लिखा, 'मेरे पसंदीदा गानों में से एक. और तुमने बोल एकदम सही बोले हैं.' इसके जवाब में सबा आजाद ने लिखा, 'थैंक्स कोको बीन्स. मैं इसी के बारे में सबसे नर्वस थी.'

सबा के वीडियो पर ऋतिक का कमेंट

कौन हैं KGF Chapter 2 के रॉकी भाई उर्फ सुपरस्टार यश की पत्नी राधिका पंडित?

Advertisement
कोंकणा ने भी की सबा की तारीफ

सबा आजाद और ऋतिक रोशन को साथ में कई बार लंच और डिनर डेट पर देखा गया है. एक रविवार सबा, ऋतिक रोशन के परिवार संग लंच करती नजर आई थीं. इसके अलावा ऋतिक के घर से उन्हें खाना भी भेजा गया है, जिसके लिए सबा ने उन्हें और उनके परिवार को थैंक्स भी बोला था. सबा आजाद की दोस्ती ऋतिक के परिवार, बच्चों के साथ-साथ एक्स वाइफ सुजैन खान से भी हो गई है. सुजैन ने सबा के नाम एक प्यारा सा पोस्ट लिखा था और उनके सिंगिंग टैलेंट की तारीफ की थी.

 

Advertisement
Advertisement