scorecardresearch
 

Saba Azad का विंटेज फोटोशूट, 'बॉयफ्रेंड' Hrithik Roshan की मां ने बताया क्यूट

सबा आजाद ने जो फोटोज शेयर की हैं, उसमें उनका ग्रेस और स्टाइल कोशंट काफी हाई नजर आया. इनका मेकअप ऑनप्वॉइंट रहा और हेयरस्टाइल की बात करें तो वह हॉलीवुड एक्ट्रेस ऑड्री हेपबर्न से प्रेरित नजर आया.

Advertisement
X
सबा आजाद
सबा आजाद
स्टोरी हाइलाइट्स
  • सबा ने शेयर कीं विंटेज फोटोज
  • ऋतिक रोशन की मां पिंकी ने किया रिएक्ट
  • एक्टर को कर रही हैं डेट

बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन का नाम आजकल सिंगर सबा आजाद संग जुड़ता नजर आ रहा है. दोनों की डिनर डेट्स के चर्चे दूर-दूर तक हो रहे हैं. सबा आजाद की बॉन्डिंग ऋतिक रोशन के परिवार के साथ काफी मजबूत होती नजर आ रही है. सबा आजाद सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. हाल ही में इन्होंने खुद की कुछ फोटोज शेयर कीं, जिसमें वह फॉक्स लेदर पैंट्स और बोट शेप फुल स्लीव्ज ब्लैक प्लेन टॉप में नजर आईं. ऋतिक रोशन की मां पिंकी रोशन ने सबा आजाद की इन फोटोज पर रिएक्ट किया है. 

Advertisement

सबा ने शेयर कीं फोटोज
सबा आजाद ने जो फोटोज शेयर की हैं, उसमें उनका ग्रेस और स्टाइल कोशंट काफी हाई नजर आया. इनका मेकअप ऑनप्वॉइंट रहा और हेयरस्टाइल की बात करें तो वह हॉलीवुड एक्ट्रेस ऑड्री हेपबर्न से प्रेरित नजर आया. सबा आजाद ने फोटोज शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, "मैंने बहुत सारी विंटेज मैगजीन्स देख ली हैं. आज के दिन से कुछ कैप्चर्स आपके साथ शेयर कर रही हूं. हेपबर्न के रूप को लाने में नाकामयाब हुई हूं. लेकिन यह शूट काफी मजेदार रहा."

Twitter ने बना दी जोड़ी, DM से शुरू हुई Hrithik Roshan-Saba Azad की दोस्ती! चर्चा में रिलेशनशिप स्टेटस

सबा आजाद की इन फोटोज पर ऋतिक रोशन की मां पिंकी रोशन ने रिएक्ट करते हुए 'क्यूट' लिखा. उन्होंने लिखा कि यह फोटो बहुत ही क्यूट है. आप हेपबर्न के रूप को धारण करने में बहुत करीब रही हो. पिछले कुछ दिनों में सबा आजाद ने रोशन परिवार को लेकर सोशल मीडिया पर कई पोस्ट्स शेयर कीं. दरअसल, रोशन फैमिली ने उन्हें होम कुक्ड फूड भेजा, जिसकी सराहना करते हुए सबा आजाद ने पोस्ट शेयर की थी. 

Advertisement

'गर्लफ्रेंड' Saba Azad संग शादी के सपने देख रहे Hrithik Rosha, होना चाहते हैं सैटल!

वर्कफ्रंट की बात करें तो सबा आजाद को पिछली बार सोनी लिव वेब सीरीज 'रॉकेट बॉयज' में देखा गया था. इस शो में उन्हें परवाना ईरानी के रोल में देखा गया था. सीरीज में जिम सरभ और ईश्वाक सिंह अहम रोल में नजर आए. वहीं, दूसरी ओर ऋत‍िक रोशन अपनी अपकमिंग फिल्म 'विक्रम वेधा' के लिए सुर्ख‍ियों में हैं. फिल्म से उनका लुक पहले ही सामने आ चुका है. इसके अलावा ऋत‍िक, दीप‍िका पादुकोण के साथ 'फाइटर' में नजर आने वाले हैं. दीपिका, ऋतिक संग काम करने को लेकर काफी एक्साइटेड हैं. 

 

Advertisement
Advertisement