scorecardresearch
 

Hrithik Roshan के परिवार से मिलीं 'गर्लफ्रेंड' Saba Azad, साथ बिताया बेस्ट संडे

ऋतिक रोशन के चाचा और म्यूजिक कंपोजर राजेश रोशन ने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर की है. इस फोटो में ऋतिक और सबा को पूरे परिवार के साथ बैठे देखा जा सकता है. फोटो में ऋतिक रोशन की मां पिंकी रोशन, बेटे रिहान और रेदान, कजिन पश्मीना मौजूद हैं. परिवार के बीच ऋतिक रोशन आराम से बैठे हैं और उनके कजिन के साथ सबा आजाद बैठी मुस्कुरा रही हैं. 

Advertisement
X
ऋतिक रोशन और उनके परिवार के साथ सबा आजाद
ऋतिक रोशन और उनके परिवार के साथ सबा आजाद
स्टोरी हाइलाइट्स
  • ऋतिक की फैमिली संग सबा का लंच 
  • सबा ने बिताया बेस्ट टाइम
  • परिवार को भायीं सबा आजाद

ऋतिक रोशन और सबा आजाद का रिश्ता नेक्स्ट लेवल पर पहुंच गया है. साथ में डिनर और लंच डेट पर नजर आने वाला ये कपल अब घर पर परिवार के साथ समय एन्जॉय कर रहा है. ऋतिक रोशन ने रविवार को कथित गर्लफ्रेंड सबा आजाद को अपने परिवार से मिलवाया. सबा, ऋतिक के परिवार के साथ लंच पर मौजूद थीं. अब इस मजेदार लंच का फोटो सामने आ गया है. फोटो देखकर लगता है कि सभी को सबा आजाद काफी पसंद आई हैं. 

Advertisement

ऋतिक की फैमिली संग सबा का लंच 

ऋतिक रोशन के चाचा और म्यूजिक कंपोजर राजेश रोशन ने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर की है. इस फोटो में ऋतिक और सबा को पूरे परिवार के साथ बैठे देखा जा सकता है. फोटो में ऋतिक रोशन की मां पिंकी रोशन, बेटे रिहान और रेदान, कजिन पश्मीना, भांजी सुरानिका और अन्य सदस्य मौजूद हैं. परिवार के बीच ऋतिक रोशन आराम से बैठे हैं और उनके कजिन के साथ सबा आजाद बैठी मुस्कुरा रही हैं. 

कुर्ता पायजामा पहनकर Hrithik Roshan ने 'सेनोरिटा' पर किया डांस, सूट बूट में दूल्हे राजा Farhan Akhtar ने दिया साथ, VIDEO

सबा ने बिताया बेस्ट टाइम

राजेश रोशन ने फोटो शेयर करते हुए लिखा, 'खुशियां हमेशा आपके पास ही होती हैं... खासकर संडे के दिन. खासकर लंच टाइम पर.' इस पोस्ट पर ऋतिक ने कमेंट किया, 'हाहाहा, सही कहा चाचा. और आप सबसे मजेदार हैं.' सुरानिका ने कमेंट में लिखा, 'बेस्ट संडे, बेस्ट फॅमिली, बेस्ट लंच.' सबा आजाद को भी ऋतिक रोशन का परिवार बेहद पसंद आया. उन्होंने कमेंट में लिखा, 'सबसे बढ़िया संडे.'

Advertisement

Hrithik की Ex-वाइफ सुजैन खान ने की Saba Azad की तारीफ, एक्टर संग है अफेयर की चर्चा

सबा और ऋतिक की इस नई फोटो को फैंस का भी प्यार मिल रहा है. ऋतिक रोशन और सबा आजाद की डेटिंग की अफवाह तब उड़ी थी जब दोनों को एक रेस्टोरेंट से बाहर आते देखा गया था. दोनों एक दूसरे के हाथों में हाथ डाले चलते नजर आए थे. हालांकि अभी तक दोनों में से किसी ने अपने रिश्ते को कन्फर्म नहीं किया है, ना ही इसपर बात की है. 

 

Advertisement
Advertisement