ऋतिक रोशन जबसे अपनी मिस्ट्री गर्ल यानी सबा आजाद का हाथ थामें नजर आए हैं, तभी से दोनों सुर्खियों में बने हुए हैं. कुछ दिन पहले पैपराजी ने ऋतिक और सबा को रेस्त्रां के बाहर एक-दूसरे का हाथ थामे स्पॉट किया था. यह देख एक्टर के फैन्स ने अनुमान लगाना शुरू कर दिया कि दोनों एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं. नई रिपोर्ट्स की मानें तो कहा जा रहा है कि दोनों की पहली मुलाकात एक कॉमन फ्रेंड के जरिए हुई थी. तभी से दोनों साथ हैं.
पहली बार मिलने के बाद बढ़ीं नजदीकियां
इंडिया टुडे की रिपोर्ट्स के मुताबिक ऋतिक और सबा एक कॉमन फ्रेंड के जरिए मिले थे जो म्यूजिक इंडस्ट्री का हिस्सा हैं. इसके बाद से दोनों एक-दूसरे के कॉन्टेक्ट में रहे. हाल ही में दोनों को डिनर डेट पर भी स्पॉट किया गया था, जहां से दोनों की कई तस्वीरें वायरल हुई थीं. दरअसल, डिनर पर दोनों अपने काम को डिस्कस करने के लिए साथ आए थे. लेकिन, दोनों को इस तरह हाथ थामे देख लोगों को लगा कि शायद अब ऋतिक, सुजैन खान ने तलाक के बाद मूव ऑन कर चुके हैं.
Pratik Sehajpal ने पहनी Salman Khan की ये व्हाइट टी-शर्ट, एक्टर से मिला है तोहफा?
गोवा में बिताई लव बर्डस ने छुट्टियां
एक न्यूज पोर्टल की रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि ऋतिक ने कई महीनों से सबा संग अपने रिश्ते को छुपाकर रखा हुआ था. रिपोर्ट में आगे बताया कि उनकी दोस्ती वास्तव में कुछ खास बन गई है. पिछले महीने दोनों गोवा में साथ में छुट्टियां बिताकर आए हैं.
ऋतिक से जुड़े सवाल को इग्नोर करती नजर आईं सबा
वहीं जब एक इंटरव्यू में सबा से ऋतिक के साथ वायरल तस्वीरों के बारे में पूछा गया तो उन्होंने बात को इग्नोर करते हुए कहा अभी मैं कुछ कर रही हूं, आपसे बाद में बात करती हूं.
मां बनने वाली हैं मशहूर सिंगर Rihanna, बेबी बंप फ्लॉन्ट करते बॉयफ्रेंड संग PHOTOS वायरल
विक्रम वेधा में नजर आएंगे ऋतिक
दोनों के वर्क फ्रंट की बात करें तो ऋतिक के पास पाइपलाइन में दिलचस्प प्रोजेक्ट्स हैं. ऋतिक जल्द ही दीपिका पादुकोण के साथ फाइटर में नजर आएंगे. साथ ही विक्रम वेधा में भी ऋतिक एक अहम भूमिका निभाते दिखाई देंगे. दूसरी ओर, सबा ने फिल्म दिल कबड्डी से अपना बॉलीवुड डेब्यू किया था. उन्होंने मुझसे दोस्ती करोगे फिल्म से अपनी पहचान बनाई. एक्ट्रेस को आखिरी बार फिल्म फील्स लाइक इश्क में देखा गया था. एक्टिंग के अलावा, सबा, इमाद शाह के साथ म्यूजिक से भी जुड़ी हुई हैं.