scorecardresearch
 

Ex कपल्स का गेट टुगेदर, ऋतिक रोशन-सबा आजाद, सुजैन खान-अर्सलान गोनी ने साथ में की पार्टी, तस्वीरें वायरल

सोशल मीडिया पर एक्स कपल्स सुजैन और ऋतिक की अपने कथित पार्टनर संग तस्वीरें सामने आई हैं. चारों साथ में पार्टी कर रहे थे. जिसे एक्ट्रेस पूजा बेदी ने होस्ट किया था. पूजा बेदी की पार्टी में ऋतिक और सुजैन के परिवारवाले भी नजर आए. सुजैन की बहन फराह खान अली की ऋतिक रोशन संग फोटो सामने आई है.

Advertisement
X
ऋतिक रोशन-सबा आजाद, अरसलान गोनी-सुजैन खान
ऋतिक रोशन-सबा आजाद, अरसलान गोनी-सुजैन खान
स्टोरी हाइलाइट्स
  • कभी पति पत्नी थे ऋतिक-सुजैन
  • सबा आजाद को डेट कर रहे ऋतिक रोशन!
  • अर्सलान गोनी संग रिश्ते में सुजैन!

5 अप्रैल को ऋतिक रोशन-सबा आजाद (Hrithik Roshan-Saba Azad) और सुजैन खान-अर्सलान गोनी (Sussanne Khan-Arslan Goni) को अलग अलग मुंबई एयरपोर्ट पर हाथों में हाथ डाले स्पॉट किया गया. पहले ऋति-सबा नजर आए फिर अर्सलान-सुजैन. दोनों कपल्स का यूं एक ही दिन अपने कथित पार्टनर संग नजर आना कई लोग इत्तेफाक समझ रहे थे. लेकिन जनाब ये इत्तेफाक नहीं था. बल्कि प्लान्ड ट्रिप थी.

Advertisement

सुजैन-ऋतिक ने साथ में की पार्टी
ये दोनों कपल्स गोवा में एक पार्टी अटेंड करने के लिए निकले थे. सोशल मीडिया पर एक्स कपल्स सुजैन और ऋतिक की अपने कथित पार्टनर संग तस्वीरें सामने आई हैं. चारों साथ में पार्टी कर रहे थे. जिसे एक्ट्रेस पूजा बेदी ने होस्ट किया था. पूजा बेदी की पार्टी में ऋतिक और सुजैन के परिवारवाले भी नजर आए. सुजैन की बहन फराह खान अली की ऋतिक रोशन संग फोटो सामने आई है. पार्टी में जायद खान, अभिषेक कपूर भी मौजूद थे.

टीवी की 'नागिन' Tejasswi Prakash ने खरीदी इतनी महंगी लग्जरी कार, कीमत सुन चौंक जाएंगे
 

पूजा बेदी, सुजैन खान, अर्सलान गोनी

पूजा बेदी ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर गोवा में पार्टी की तस्वीरें शेयर की हैं. जिनमें ऋतिक-सबा (Hrithik Roshan-Saba Azad) और सुजैन अर्सलान नजर आए. पिंक आउटफिट और कर्ली ओपन हेयर्स में सबा आजाद स्टनिंग लग रही हैं. वहीं ऋतिक ब्लैक टी-शर्ट में हमेशा की तरह हैंडसम नजर आए. सुजैन खान भी कम स्टनिंग नहीं लगीं. ब्लैक आउटफिट में सुजैन गॉर्जियस नजर आईं. तो उनके बॉयफ्रेंड अर्सलान गोनी कैजुअल लुक में दिखे.

Advertisement
ऋतिक रोशन, सबा आजाद, पूजा बेदी

कैदियों के साथ Abhishek Bachchan ने खाया खाना, बताया कैसा था जेल में Dasvi की शूटिंग करना

ऋतिक-सुजैन का साथ में शानदार बॉन्ड
ऋतिक और सुजैन कभी पति पत्नी थे. 2000 में उनकी शादी और 2014 में तलाक हुआ था. इस शादी से उनके 2 बच्चे हैं. तलाक के बाद भी वे दोनों अच्छे दोस्त हैं. सुजैन ऋतिक के हर लो मोमेंट्स में उनके साथ खड़ी रही हैं. शादी टूटने के बाद दोनों ही अपनी लाइफ में मूवऑन कर चुके हैं. मजेदार बात ये है कि सुजैन ऋतिक की कथित गर्लफ्रेंड सबा आजाद अच्छी दोस्त हैं. इस तरह कहें तो ऋतिक, सबा और सुजैन का आपस में शानदार बॉन्ड है.

Advertisement
Advertisement