बॉलीवुड के ग्रीक गॉड ऋतिक रोशन, पिछले कुछ समय से एक्ट्रेस सबा आजाद को डेट कर रहे हैं. दोनों रिलेशनशिप में हैं. कुछ दिनों पहले ही ऋतिक रोशन ने गर्लफ्रेंड सबा आजाद संग सोशल मीडिया पर फोटोज शेयर की थीं, जहां उन्होंने बताया था कि दोनों किस तरह डिनर डेट्स, वेकेशन प्लानिंग साथ में करते हैं. इवेंट्स पर भी दोनों हाथों में हाथ डाले एंट्री लेते नजर आते हैं. करण जौहर की 50वीं बर्थडे पार्टी में ऋतिक और सबा, साथ में बेहद खूबसूरत लग रहे थे. हर ओर इनके ट्विनिंग आउटफिट की चर्चा हुई थी. अब इनके रिलेशनशिप में लेटेस्ट अपडेट यह है कि दोनों साथ में जल्द ही शिफ्ट करने वाले हैं. इंडिया टुडे के मुताबिक, दोनों साथ में रहने की प्लानिंग कर रहे हैं.
ऋतिक-सबा रहेंगे साथ
इंडिया टुडे के सूत्रों से मिली जानकारी से पता चला है कि ऋतिक रोशन और सबा आजाद, पिछले कुछ समय से साथ रहने की प्लानिंग कर रहे हैं. सूत्र ने बताया, "दोनों मुंबई स्थित अपार्टमेंट मन्नत में साथ रहने का सोच-विचार कर रहे हैं. बिल्डिंग की टॉप दो फ्लोर्स अभी रेनोवेट हो रही हैं. कपल जल्द ही इन दोनों फ्लोर्स पर शिफ्ट करेगा."
एक्टर ने 100 करोड़ में खरीदे दो अपार्टमेंट
कुछ समय पहले खबर आई थी कि ऋतिक रोशन ने करीब 100 करोड़ रुपये दो अपार्टमेंट्स पर लगाए हैं. ये अपार्टमेंट तीन फ्लोर में बना है. इसमें से दो टॉप फ्लोर्स ग्रीक गॉड ऋतिक रोशन ने 97.50 करोड़ में खरीदी थीं. जुहू-वर्सोवा लिंक रोड पर स्थित इस अपार्टमेंट में ही दोनों साथ में रहने की प्लानिंग कर रहे हैं. इस अपार्टमेंट से अरेबियन सी व्यू मिलता है. यह 38 हजार स्क्वायर फीट में बना है. जो ड्यूप्लेक्स अपार्टमेंट ऋतिक रोशन ने खरीदे थे, वह 15 और 16वीं फ्लोर पर स्थित है. 15वीं फ्लोर का अपार्टमेंट ऋतिक रोशन ने 67.50 करोड़ में खरीदा था और 16वीं फ्लोर 30 करोड़ में खरीदी थी.
वर्कफ्रंट की बात करें तो ऋतिक रोशन आजकल दीपिका पादुकोण संग फिल्म 'फाइटर' की शूटिंग में व्यस्त चल रहे हैं. दोनों की पहली बार ऑनस्क्रीन जोड़ी नजर आएगी. फिल्म का निर्देशन सिद्धार्थ आनंद संभाल रहे हैं. फिल्म की रिलीज डेट भी आ गई है. यह थिएटर्स में 25 जनवरी, 2024 में रिलीज होगी. वहीं, पर्सनल लाइफ की बात करें तो ऋतिक रोशन की पहली शादी सुजैन खान से हुई थी. दोनों का कुछ साल पहले ही तलाक हुआ. हालांकि, दोनों ही अपने बेटों की परविश मिलकर करते हैं. आज के समय में सुजैन खान, अर्सलान गोनी को डेट कर रही हैं. वहीं, ऋतिक रोशन, एक्ट्रेस सबा आजाद को डेट कर रहे हैं. दोनों की उम्र में काफी गैप है.