बॉलीवुड सुपरस्टार ऋतिक रोशन ने हमेशा अपने एक्टिंग टैलेंट को पॉलिश करने पर खूब ध्यान दिया है. इसकी गवाही उनके खाते में दर्ज 'बेस्ट एक्टर' के अवार्ड्स ही दे देते हैं. मगर एक्टिंग के साथ-साथ ऋतिक के शानदार लुक्स, उनके सुपरस्टार स्टेटस का एक बड़ा हिस्सा हैं. ऋतिक की पॉपुलैरिटी में उनके ग्रीक-गॉड लुक्स, जिम में मेहनत से तराशी गई बॉडी और दिलों को धड़कना भुला देने वाले किलर डांस मूव्स का बड़ा हाथ है.
ऋतिक ने एक बातचीत में बताया कि उनकी पहली फिल्म से ही उन्हें जो 'सुपरस्टार' टैग मिला उसके लिए वो जनता के शुक्रगुजार हैं और खूब मेहनत भी करते हैं. मगर उन्हें ये चीज एक 'बोझ' भी लगती है, जो उनकी एक्टिंग के रास्ते में आती है. ऋतिक को लगता है कि 'सुपरस्टार' वाली सारी तैयारी उन्हें उनकी 'एक्टिंग की तैयारी' में डिस्टर्ब भी करती है.
ऋतिक ने 'कबीर' की वॉक के लिए बनाई थी तीन पन्ने की कहानी
'वॉर' में हेलिकॉप्टर से उतरकर वॉक करते ऋतिक को देखकर दर्शक क्रेजी हो गए थे. ऋतिक की ऑनस्क्रीन 'सेक्सीनेस' का सिग्नेचर बन चुके इस सीन में कितनी मेहनत लगी थी. फिल्म कम्पेनियन से बात करते हुए उन्होंने बताया, 'मैंने बैठकर एक पूरी बैक स्टोरी बनाई थी कि वो कहां से आ रहा है. पूरे तीन पन्ने थे, कि वो क्या चीज है जिससे उसकी आंखों में वो लुक आ रहा है, जो मैं लाना चाह रहा हूं.'
'मेरा चेहरा मेरा प्रोडक्ट है'
ऋतिक ने बताया कि जनता उन्हें जिस तरह देखना पसंद करती है, वैसा दिखने के लिए उन्हें कितनी मेहनत लगती है. उन्होंने बताया, 'मैंने अपना चेहरा पढ़ा है. 'कहो न प्यार है' आने से पहले 10 साल तक मैंने अपना चेहरा पढ़ा है, क्योंकि ये मेरा प्रोडक्ट है.'
ऋतिक ने आगे कहा, 'आपको आपके चेहरे के बारे में पता होना चाहिए, आपको लाइटिंग पता होनी चाहिए. आपको पता होना चाहिए कि वो क्या चीजें हैं जो आपके चेहरे को उस तरह दिखाती हैं जैसा आप दिखाना चाहते हैं. मैं जानता हूं कि मेरे चेहरे पर लाइटिंग कैसी होनी चाहिए और मैंने कई साल इसे परफेक्ट करने में लगाए हैं.
ये चीज ऋतिक की एक्टिंग को कैसे डिस्टर्ब करती है, उन्होंने ये भी बताया. उन्होंने कहा, 'कितनी बार ऐसा होता है कि मैं एक्टर के तौर पर अपना बेस्ट शॉट देता हूं और फिर एहसास होता है कि लाइट वैसी नहीं है जैसी होनी चाहिए थी. और मैं रिक्वेस्ट करता हूं कि लाइटिंग फिर से की जाए ताकि मैं फिर से अपना बेस्ट दे सकूं. ये एक बोझ है, मैं ये दोबारा नहीं करना चाहता. मैंने अपना बेस्ट दिया था उस शॉट में, मेरी लाइनों में मैंने मेरा दिल निकाल कर रख दिया था और अब मुझे अपना चेहरा ठीक करना पड़ेगा! सोचिए ये कितना इरिटेटिंग है, लेकिन मुझे करना पड़ेगा. इसलिए क्योंकि मैं जो फीस ले रहा हूं, ये (मेरा चेहरा) उसी का हिस्सा है.'
ऑब्जेक्टिफिकेशन की सीमा
ऋतिक ने बताया कि सेक्सी लगना भले उनकी जॉब का हिस्सा है मगर वो कभी भी बिना लॉजिक के ऐसा नहीं करते. वो इस बात का भी पूरा ध्यान रखते हैं कि ये 'ओवर' न हो रहा हो. उन्होंने बताया कि 'फाइटर' के इंट्रो सीन में अब उनके तीन शॉट हैं, जो पहले 12 शॉट्स थे. लेकिन मुझे पता था कि ये जम नहीं रहा है, इसलिए वो डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद के पास गए और उन्हें कहा कि 'मुझे नहीं लगता 12 शॉट्स चलेंगे.'
ऋतिक ने भी अपने लिए ये लाइन खींच रखी है कि वो कब फिल्म में बॉडी शॉट देना चाहते हैं. ऋतिक ने बताया कि वो हमेशा इस बात पर जोर देते हैं कि उनका बॉडी शॉट कहानी में 'नैरेटिव का हिस्सा होना चाहिए'.
उन्होंने उंगलियों पर गिनवाया कि 20 साल के करियर में केवल 5 फिल्मों में वो शर्टलेस नजर आए हैं. अपनी फिल्मों का अपना सबसे बेस्ट बॉडी शॉट बताते हुए ऋतिक ने कहा, 'मुझे लगता है कि मेरा बेस्ट बॉडी शॉट, जो मैंने एन्जॉय किया वो 'बैंग बैंग' में था. क्योंकि ये सीन का हिस्सा था. वो उसे कुछ पीने को देता है और डिसट्रेक्ट करने के लिए अपनी शर्ट उतारता है. वो उसकी बॉडी देखती रहती है और ड्रिंक पी जाती है. और ड्रिंक में कुछ ऐसा था जो उसे बेहोश करने के लिए पिलाया गया था, तो ये सीन का हिस्सा था.'
बॉडी के साथ-साथ ऋतिक के डांस का भी जनता में अलग क्रेज है. मगर ऋतिक का कहना है कि उन्हें अक्सर बॉडी दिखाने और डांस करने के लिए डायरेक्टर्स को मना करना पड़ता है क्योंकि कभी-कभी डांस में कोई लॉजिक नहीं होता. ऋतिक ने एक्सप्लेन करते हुए बताया, 'फिर इसमें ये मेहनत करनी पड़ती है कि इस कैरेक्टर को कैसे डांस करवाया जाए. क्योंकि सिर्फ ऋतिक रोशन को ही नहीं, कैरेक्टर को डांस करवाना है. कुछ न कुछ ऐसा होना चाहिए जिसकी वजह से सब डांस कर रहे हों, ये खोजना पड़ता है.'