ऋतिक रोशन और सबा आजाद का रिश्ता फैंस और मीडिया की नजरों में लगातार बना हुआ है. दोनों को अक्सर साथ में समय बिताते हुए देखा जाता है. ऐसे में हाल ही में खबर आई थी कपल जल्द ही साथ एक घर में रहने की प्लानिंग कर रहे हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, दोनों ने अपने रहने के लिए एक घर को भी फाइनल कर लिया है. इस खबर के वायरल होने के बाद ऋतिक रोशन ने अपना रिएक्शन दिया है.
ऋतिक ने कही ये बात
ऋतिक ने अपनी पर्सनल जिंदगी को लेकर अनोखा अपडेट शेयर कर दिया है. एक्टर ने सबा संग रहने वाली खबरों का खंडन कर दिया है. उन्होंने लिखा, 'इसमें कोई सच्चाई नहीं है. एक पब्लिक फिगर होने के नाते मैं इस बात को समझता हूं कि मुझे लेकर लोगों के मन में दिलचस्पी रहेगी, लेकिन बेहतर यही होगा कि हम गलत जानकारी को ना फैलाएं. खासकर रिपोर्ट्स, ये एक जिम्मेदारी भरी नौकरी है.'
सबा-ऋतिक को लेकर आई खबर
रिपोर्ट्स की बात करें तो कहा जा रहा था कि ऋतिक रोशन और सबा आजाद मुंबई की एक अपार्टमेंट बिल्डिंग में रहने की प्लानिंग कर रहे हैं. इसका नाम मन्नत है. बिल्डिंग की टॉप दो फ्लोर्स अभी रेनोवेट हो रही हैं. कपल जल्द ही इन दोनों फ्लोर्स पर शिफ्ट करेगा. कहा ये भी गया था कि ऋतिक ने इन फ्लोर्स के दो अपार्टमेंट को खरीदने के लिए 100 करोड़ रुपये खर्च किए हैं. ये अपार्टमेंट जुहू-वर्सोवा लिंक रोड के पास स्थित है.
फाइटर में नजार आएंगे ऋतिक
सबा आजाद और ऋतिक रोशन लगभग सालभर से रिश्ते में हैं. अपने रिश्ते को पब्लिक की नजरों से छुपाने के बाद अब दोनों को सोशल मीडिया पर एक दूसरे के साथ देखा जाता है. हाल ही में सबा के जन्मदिन पर दोनों को रोमांटिक समय बिताते देखा गया था. प्रोजेक्ट्स की बात करें तो ऋतिक रोशन इन दिनों फिल्म 'फाइटर' की शूटिंग में बिजी हैं. इस फिल्म में उनके साथ दीपिका पादुकोण होंगी. दोनों की जोड़ी पहली बार स्क्रीन पर नजर आएगी. इसका निर्देशन सिद्धार्थ आनंद कर रहे हैं. ये 25 जनवरी 2024 को रिलीज होगी.