साल 2000 में रिलीज हुई सुपरहिट फिल्म कहो ना प्यार है से ऋतिक रोशन ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी. पहली ही फिल्म से ऋतिक ने दर्शकों के दिलों में अपने लिए खास जगह बना ली थी. लेकिन क्या आप जानते हैं हैंडसम हंक ऋतिक रोशन को ये फिल्म कैसे मिली? मशहूर सेलेब्रिटी फोटोग्राफर ने इसका खुलासा किया है उनके मुताबिक उनकी फोटोग्राफी की वजह से ऋतिक को फिल्म में रोल मिला था.
कैसे मिली थी ऋतिक रोशन को डेब्यू फिल्म, हुआ खुलासा
स्पॉटबॉय को दिए इंटरव्यू में डब्बू रतनानी ने कहा- मैंने फिल्म कहो ना प्यार है से पहले ऋतिक रोशन का पहला पोर्टफोलियो शूट किया था. ऋतिक ने मुझे बताया था कि मेरे पोर्टफोलियो की वजह से उन्हें कहो ना प्यार है में काम मिला था. उनके पिता राकेश रोशन ने मुझे फोन कर कहा था कि आपकी फोटोज देखी मैंने और मैंने अपने बेटे के साथ फिल्म करने का फैसला किया है. उन्होंने मुझसे कहा था कि हमेशा लोगों के साथ ईमानदार रहो.
जब प्रियंका चोपड़ा की मां को लगा 30 साल बाद नहीं रहेगा एक्ट्रेस का करियर
''तब से लेकर अब तक, मेरा ऋतिक या बाकी सभी एक्टर्स जो कि फिल्म इंडस्ट्र्री से हैं, उनको पता चल जाता है अगर कोई फेक होता है तो.'' अपने फोटोशूट को लेकर डब्बू रतनानी ने कहा कि आपको सभी के साथ एक वाइब क्रिएट करनी पड़ती है लेकिन ये सभी इस पर निर्भर करता है कि आप शूट के वक्त कैसा बिहेव करते हो. मेरे लिए वे मेरे दोस्त हैं, मैं इस मेंटल स्पेस के साथ नहीं जाता हूं कि मैं स्टारस्ट्रक हूं. ये ईमानदार होने के बारे में ज्यादा है.''
85 साल के धर्मेंद्र ने स्विमिंग पूल में किया एरोबिक्स, देखकर फैंस हुए हैरान
डब्बू रतनानी हर साल बॉलीवुड सेलेब्स के फोटोशूट का एक कैलेंडर निकालते हैं. डब्बू के कैलेंडर की काफी चर्चा होती है. उनके फोटोशूट में हर स्टार्स का अलग अंदाज निखकर सामने आता है. कई एक्ट्रेसेज के ग्लैमरस फोटोशूट भी सामने आते हैं. इनमें टॉपलेस से लेकर शर्टलेस तस्वीरें शामिल होती हैं. डब्बू के फोटोशूट में कई स्टार्स अपनी स्क्रीन इमेज के उलट नजर आते हैं. डब्बू का इस साल का सेलेब्रिटी फोटोशूट रिलीज हो गया है. जिसकी जबरदस्त चर्चा हो रही है.