scorecardresearch
 

शाहरुख खान के बेटे आर्यन के सपोर्ट में ऋतिक रोशन ने शेयर किया पोस्ट, लिखा- गलतियां, फेलियर और सक्सेस...

ऋतिक रोशन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर आर्यन को फोटो शेयर करते हुए उनको अपना सपोर्ट दिया है. ऋतिक ने अपनी पोस्ट में लिखा- "मेरे प्यारे आर्यन, जिंदगी एक अजीब सफर है. यह बहुत अच्छी भी है, क्योंकि यह अनिश्चित है. भगवान दयालु हैं. वे सबसे टफ लोगों को ही सब टफ चीजें देते हैं. आप जानते हैं कि आपको तब चुना जाता है जब आप मुश्किल हालातों के बीच खुद को संभालने का प्रेशर महसूस कर सकते हैं." 

Advertisement
X
ऋतिक रोश और आर्यन खान
ऋतिक रोश और आर्यन खान
स्टोरी हाइलाइट्स
  • ऋतिक रोशन ने आर्यन के लिए लिखा नोट
  • आर्यन को मिल रहा बॉलीवुड का सपोर्ट
  • आज कोर्ट में होगी आर्यन की पेशी

शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान इन दिनों मुश्किल हालातों का सामना कर रहे हैं. आर्यन क्रूज शिप पर ड्रग्स पार्टी करने के आरोप में शनिवार 2 अक्टूबर से एनसीबी की कस्टडी में हैं.आर्यन के ड्रग्स मामले में फंसने के बाद से ही उन्हें बॉलीवुड का पूरा सपोर्ट मिल रहा है. अब ऋतिक रोशन आर्यन के सपोर्ट में आगे आए हैं और उनके लिए एक स्पेशल नोट शेयर किया है. 

Advertisement

आर्यन के लिए ऋतिक ने लिखा खास नोट

ऋतिक रोशन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर आर्यन का फोटो शेयर करते हुए उनको अपना सपोर्ट दिया है. ऋतिक ने अपनी पोस्ट में लिखा- "मेरे प्यारे आर्यन, जिंदगी एक अजीब सफर है. यह बहुत अच्छी भी है, क्योंकि यह अनिश्चित है. भगवान दयालु हैं. वे सबसे टफ लोगों को ही सब टफ चीजें देते हैं. आप जानते हैं कि आपको तब चुना जाता है जब आप मुश्किल हालातों के बीच खुद को संभालने का प्रेशर महसूस कर सकते हैं." 

ऋतिक रोशन ने आगे लिखा- "मुझे पता है कि आप अब इसे महसूस कर चुके होंगे.  गुस्सा, कंफ्यूजन, लाचारी. यह आपके अंदर से एक हीरो को बाहर निकालने के लिए जरूरी चीजें हैं. लेकिन सावधान रहें, क्योंकि यही सब कुछ अच्छी चीजों जैसे काइंडनेस, कंपैशन और लव को भी नष्ट कर सकती हैं."

Advertisement

एक्टर ने यह भी लिखा- "गलतियां, फेलियर, जीत, सक्सेस... यह सभी चीजें एक जैसी ही हैं अगर आपको पता है कि आपको अपने साथ कौन सी चीज रखनी है और अपने एक्सपीरियंस से कौन सी चीजों को बाहर फेंकना है."

"लेकिन जान लें कि आप उन सभी के साथ बेहतर तरीके से ग्रो हो सकते हैं. मैं आपको एक बच्चे के रूप में जानता हूं. मैं आपको एक मैन के रूप में जानता हूं. इसे अपनाएं. हर उस चीज को अपनाएं, जिसे आप एक्सपीरियंस करते हैं. यह आपके गिफ्ट्स हैं."

जिस क्रूज Cordelia cruise ship पर आर्यन को NCB ने किया अरेस्ट, उसका टूर करने पहुंची ये एक्ट्रेस, देखें इंसाइड PHOTOS

यहां देखें आर्यन के लिए ऋतिक रोशन का स्पेशल पोस्ट

ड्रग्स केस में कैसे फंसे आर्यन खान?
दरअसल, शनिवार 2 अक्टूबर को मुंबई से गोवा जा रही क्रूज श‍िप में नारकोट‍िक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) की टीम ने छापा मारा था. इस शिप में ड्रग्स पार्टी चल रही थी, जिसमें आर्यन खान मौजूद थे. इसके बाद एनसीबी ने आर्यन खान और अरबाज मर्चेंट समेत कई लोगों को अपनी हिरासत में लिया था और उनसे पूछताछ की गई थी. बता दें कि आज 7 अक्टूर को आर्यन की कोर्ट में पेशी होनी है. अब देखने वाली बात होगी कि उन्हें जमानत मिलती है या नहीं. 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement