scorecardresearch
 

72 साल की उम्र में ऋतिक रोशन के पिता का जिम में इंटेंस वर्कआउट, फिटनेस में बेटे को दे रहे टक्कर

वीडियो में ऋतिक के पिता राकेश रोशन फुल ऑन जोश में वर्कआउट करते हुए नजर आ रहे हैं. जिम में राकेश रोशन का इंटेंस वर्कआउट देखने लायक है. फैंस उनसे काफी इंप्रेस नजर आ रहे हैं. 

Advertisement
X
ऋतिक रोशन, राकेश रोशन
ऋतिक रोशन, राकेश रोशन
स्टोरी हाइलाइट्स
  • राकेश रोशन का जिम में इंटेंस वर्कआउट
  • ऋतिक रोशन ने शेयर किया पिता का वीडियो

इस वीडियो को जरा ध्यान से देखिएगा, क्योंकि वीडियो देखकर आपके पसीने छूट सकते हैं. अरे वीडियो है ही इतना दमदार. बॉलीवुड के हैंडसम हंक ऋतिक रोशन को वर्कआउट करते हुए तो आपने कई बार देखा होगा, लेकिन एक्टर के पिता राकेश रोशन भी फिटनेस के मामले में अपने बेटे को पूरी टक्कर देते हैं. 

Advertisement

ऋतिक के पिता का इंटेंस वर्कआउट

यकीन नहीं आता तो ये वीडियो देख लीजिए, जिसे ऋतिक रोशन ने खुद शेयर किया है. वीडियो में ऋतिक के पिता राकेश रोशन फुल ऑन जोश में वर्कआउट करते हुए नजर आ रहे हैं. जिम में राकेश रोशन का इंटेंस वर्कआउट देखने लायक है. फैंस उनसे काफी इंप्रेस नजर आ रहे हैं. 

इस बकरीद पाकिस्तान के पर्दे पर टकराएंगी माहिरा खान-मेहविश हयात, कौन जीतेगा आवाम का दिल? 

Sonakshi Sinha का बदला लुक, पहचानना भी मुश्किल, ब्लॉन्ड हेयर में एक्ट्रेस को देख लोग हैरान

फैंस हुए राकेश रोशन की फिटनेस पर फिदा

72 साल के राकेश रोशन को जिम में इस तरह वर्कआउट करते देखना फैंस को काफी ज्यादा इंस्पायर कर रहा है. ऋतिक के पिता के वीडियो पर कुछ ही घंटों में लाखों व्यूज आ चुके हैं. फैंस कमेंट सेक्शन में राकेश रोशन की फिटनेस और स्वैग की जमकर तारीफें कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- वर्ल्ड्स बेस्ट डैड. एक दूसरे यूजर ने लिखा- कभी हार मत मानना सर. 

Advertisement

कई सेलेब्स भी राकेश रोशन की फिटनेस से इंप्रेस नजर आ रहे हैं. वीडियो पर फरहान अख्तर ने कमेंट किया-Awesome 🔥. ऋतिक रोशन की एक्स वाइफ सुजैन ने वीडियो पर लिखा- Wowwww 🙌🙌🙌.  राकेश रोशन की फिटनेस पर तो वाकई में हर कोई फिदा हो रहा है. राकेश रोशन के वर्कआउट वीडियो से आप कितने इंस्पायर हुए, बताइएगा जरूर. 

 

Advertisement
Advertisement