scorecardresearch
 

ऋतिक रोशन की शर्टलेस फोटो देख एक्स-वाइफ सुजैन ने की तारीफ, कहा- 21 के लग रहे हो

तस्वीर में ऋत‍िक गले में स्कार्फ, ब्लैक कैप और सनग्लासेज नजर आ रहे हैं. एक्टर का यह टैन लुक काफी अट्रैक्ट‍िव लग रहा है. उनकी इस तस्वीर पर सुजैन ने उनकी तारीफ करते हुए लिखा- तुम 21 के लग रहे हो.

Advertisement
X
ऋत‍िक-सुजैन
ऋत‍िक-सुजैन
स्टोरी हाइलाइट्स
  • शर्टलेस फोटो पर लाखों लाइक्स
  • एक्स-वाइफ सुजैन ने की एक्टर की तारीफ
  • दो बच्चों के प‍िता हैं ऋत‍िक रोशन

ऋत‍िक रोशन अपने लुक और फिटनेस की वजह से हिंदी सिनेमा के ग्रीक गॉड भी कहे जाते हैं. दो बच्चों के प‍िता होने के बावजूद ऋत‍िक आज भी पहले की तरह ही काफी हैंडसम हैं. अपनी इस फिटनेस की झलक ऋत‍िक समय-समय पर सोशल मीड‍िया पर फैंस को देते रहते हैं. हाल ही में एक्टर ने अपनी एक शर्टलेस फोटो शेयर की जिसपर उनकी एक्स-वाइफ सुजैन खान भी फिदा नजर आईं. 

Advertisement

तस्वीर में ऋत‍िक गले में स्कार्फ, ब्लैक कैप और सनग्लासेज नजर आ रहे हैं. एक्टर का यह टैन लुक काफी अट्रैक्ट‍िव लग रहा है. उनकी इस तस्वीर पर सुजैन ने उनकी तारीफ करते हुए लिखा- तुम 21 के लग रहे हो. जाह‍िर है, ऋत‍िक की ये कमाल की फोटो किसी को भी अट्रैक्ट कर सकती है. 

20 लाख से अध‍िक लाइक्स 

सुजैन के अलावा अन‍िल कपूर ने भी ऋत‍िक की फिटनेस पर लिखा- तुम पैमाना बढ़ा रहे हो. उनके अलावा अन्य सेलेब्स और फैंस भी ऋत‍िक के इस लुक पर फिदा नजर आए. इस फोटो को खबर लिखने तक 20 लाख से अध‍िक लोगों ने लाइक किया है. 

द फैमिली मैन 2 से चर्चा में शाहब अली, कभी तंगी के चलते मुंबई छोड़ जाना पड़ा दिल्ली

सोनम कपूर के इस बैग की कीमत में आप खरीद सकते हैं कार, देखें फोटोज

Advertisement

वॉर में टाइगर के साथ जमी केमिस्ट्री 

ऋत‍िक के वर्कफ्रंट की बात करें तो एक्टर को पिछली बार फिल्म वॉर में देखा गया था. इस ब्लॉकबस्टर मूवी में टाइगर श्रॉफ के साथ उनकी केमिस्ट्री ने दमदार परफॉर्मेंस दी थी. दोनों एक्टर्स की फिटनेस, स्टंट्स, डांस और एक्ट‍िंग दर्शकों के दिल में छा गई थी. अब ऋत‍िक 2017 की तमिल हिट फिल्म विक्रम मेधा के रीमेक में नजर आएंगे. इसमें वे सैफ अली खान के साथ काम कर रहे हैं.

      
 

Advertisement
Advertisement