ऋतिक रोशन ने अपने न्यू ईयर 2022 की शुरुआत काफी सेक्सी अंदाज में की है. ऋतिक ने शर्टलेस सेल्फी शेयर करते हुए नए साल की बधाई फैंस को दी और उनका साल बना दिया है. बॉलीवुड के ग्रीक गॉड ऋतिक रोशन की यह फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है. इस तस्वीर को फैंस और सेलेब्स का प्यार भी धड़ल्ले से मिल रहा है.
ऋतिक रोशन इन दिनों अपने परिवार के साथ मालदीव में छुट्टियां मना रहे हैं. मालदीव में ही ऋतिक ने चिल मूड में नए साल का स्वागत किया. ऋतिक रोशन शर्टलेस होकर यॉट पर समय बिताते नजर आए. यही पर ली सेल्फी को उन्होंने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. फोटो के कैप्शन में ऋतिक लिखते हैं- #2022. चलिए इसे अच्छे से जीते हैं.
Mrunal Thakur को याद आए बॉलीवुड के शुरुआती दिन, बोलीं- घर जाकर रोया करती थी
फैंस बोले- आग लगा रखी है
इस सेल्फी को देखने के बाद फैंस ऋतिक और उनके शर्टलेस अवतार पर फिदा हो गए हैं. साथ ही सेलेब्स भी ऋतिक की तारीफ में लगे हैं. करण जौहर ने ऋतिक की फोटो पर कमेंट किया, 'डुग्गु'. कई सेलेब्स ने फायर इमोजी शेयर कर पोस्ट की तारीफ की. एक फैन ने लिखा, 'यह बढ़िया है.' एक और फैन ने लिखा, 'आपने हमारे इंस्टा फीड को धन्य कर दिया.' एक मेल फैन ने लिखा, 'ये बंदा लड़कों का भी क्रश है.' एक और फैन ने लिखा, 'आग लगा रखी है.'
Hrithik Roshan की शर्टलेस सेल्फी ने 'बढ़ाई गर्मी', किलर लुक पर फिदा हुए ये सेलेब्स
ऋतिक रोशन के प्रोजेक्ट्स की बात करें तो वह फिल्म 'विक्रम वेधा' में काम कर रहे हैं. इस फिल्म में ऋतिक के साथ सैफ अली खान और राधिका आप्टे नजर आएंगे. इसके अलावा ऋतिक, दीपिका पादुकोण के साथ फिल्म 'फाइटर' में भी काम करते नजर आएंगे.