scorecardresearch
 

'वो ना कबीर है, ना पठान' Hrithik ने बताया Fighter का किरदार समझने में क्यों लगा था वक्त

ऋतिक रोशन की फिल्म 'फाइटर' थिएटर्स में रिलीज हो चुकी है. ट्रेलर में ही ऋतिक को देखकर ऑडियंस को काफी मजा आने लगा था, मगर खुद उन्हें इस किरदार से कन्विंस होने में काफी समय लगा था. उन्होंने बताया कि डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद के पिछले किरदारों से ये कैसे अलग है.

Advertisement
X
'फाइटर' में ऋतिक रोशन (क्रेडिट: यूट्यूब)
'फाइटर' में ऋतिक रोशन (क्रेडिट: यूट्यूब)

'फाइटर' के ट्रेलर में ही ऋतिक रोशन को देखकर जनता काफी इम्प्रेस हो गई थी. गुरुवार को फिल्म थिएटर्स में रिलीज हो चुकी है और रिव्यूज में फिल्म के साथ-साथ ऋतिक की भी खूब तारीफ हो रही है. एयर फोर्स के फाइटर पायलट्स को ट्रिब्यूट देती 'फाइटर' भले स्क्रीन पर बहुत ग्रैंड और लार्जर दैन लाइफ है, मगर ऋतिक को फिल्म में अपने किरदार को समझने में समय लगा था. 

Advertisement

ऋतिक ने एक नए इंटरव्यू में बताया है कि कैसे 'फाइटर' लार्जर दैन लाइफ होने के बावजूद, डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद की पिछली फिल्मों 'वॉर' और 'पठान' से अलग है. उन्होंने कहा कि सिद्धार्थ ने इस फिल्म में अपनी ही पिछली फिल्मों के स्टाइल और पैटर्न को तोड़ने की कोशिश की है. 

'पैटी एक साधारण व्यक्ति है'
इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, ऋतिक ने एक इंटरव्यू में 'फाइटर' में अपने किरदार के बारे में बात करते हुए कहा, 'मुझे पैटी से कन्विंस होने में वक्त लगा. वो लार्जर दैन लाइफ नहीं है. तब तक मैं ऐसे किरदार कर रहा था जो लार्जर दैन लाइफ इमोशनल आर्क वाले थे. लेकिन मैंने ये समझा कि सिड (सिद्धार्थ आनंद) क्या पाना चाह रहे हैं.'

ऋतिक ने बताया कि सिद्धार्थ ने उनका किरदार कैसे तैयार किया है. उन्होंने कहा,'वो अपना ही मोल्ड तोड़कर और मेरी पर्सनालिटी के पहलुओं को लेकर एक हीरो बना रहे हैं. वो इन्हें जोड़कर कह रहे हैं- 'मुझे आपसे ये चाहिए और ये मेरा किरदार है, जो लार्जर दैन लाइफ नहीं है.' ऋतिक ने अपनी बात को आगे क्लियर करते हुए कहा कि उनका किरदार पैटी 'ना कबीर है, ना पठान है, वो बस एक आदमी है.' सिद्धार्थ आनंद के साथ ऋतिक तीसरी बार 'फाइटर' में काम कर रहे हैं. इससे पहले डायरेक्टर-एक्टर की इस जोड़ी ने 'बैंग बैंग' और 'वॉर' में काम किया है. पिछली दोनों बार ये जोड़ी बॉक्स ऑफिस पर भी तगड़ी हिट रही है. 

Advertisement

'हमें जनता का प्यार चाहिए, कमाई अपने आप आएगी'
सिद्धार्थ आनंद की पिछली फिल्मों 'वॉर' और 'पठान' ने बॉक्स ऑफिस पर जमकर कमाई की है. खासकर शाहरुख खान स्टारर 'पठान' ने तो पिछले बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड पलट दिए थे. मगर सिद्धार्थ कहते हैं कि फिल्म की कामयाबी कोई फिल्ममेकर प्रेडिक्ट नहीं कर सकता. उन्होंने कहा, 'हम सभी 'पठान' के आंकड़ों से सरप्राइज हो गए थे. ऑडियंस ने उस फिल्म के लिए अपने दिलों के दरवाजे खोल दिए थे. अब हम फिर से कुछ स्पेशल करने की दहलीज पर हैं.'   

'फाइटर' से लगी उम्मीदों पर सिद्धार्थ ने कहा कि उन्हें दर्शकों के प्यार की उम्मीद है. उन्होंने फिल्म के बारे में कहा, 'हमने एक देसी फिल्म बनाई है. इसमें बहुत स्टाइल है, लेकिन ये बहुत रूटेड है. ये एक प्रॉपर हिंदी फिल्म है, जो सबसे आखिरी दर्शक से भी बात करती है. 'फाइटर' में सबके लिए कुछ न कुछ है. हमें प्यार की उम्मीद है, (बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के) आंकड़े तो अपने आप आ जाएंगे.'

Live TV

Advertisement
Advertisement