ऋतिक रोशन और सैफ अली खान (Saif Ali Khan) की आने वाली फिल्म 'विक्रम वेधा' कुछ दिन पहले काफी चर्चा में थी. रिपोर्ट्स में कहा गया था कि ऋतिक (Hrithik Roshan) ने उत्तर प्रदेश में शूट करने से मना कर दिया और मेकर्स से कहा कि वे दुबई में यूपी के फील वाला सेट बनाएं.
अब 'विक्रम वेधा' (Vikram Vedha) के मेकर्स ने इस पूरे मामले पर सफाई देते हुए एक बयान जारी किया है और कहा है कि ऐसा कुछ भी नहीं था. दुबई में क्यों शूट करना पड़ा इस बारे में भी मेकर्स ने अपने इस स्टेटमेंट में जानकारी दी.
मेकर्स ने इस मामले पर क्या कहा
ऑफिशियल स्टेटमेंट में मेकर्स ने कहा, 'विक्रम वेधा' की शूटिंग लोकेशंस को लेकर काफी भ्रामक और निराधार रिपोर्ट्स हमारी नजर में आई हैं. हम ये साफ कर देना चाहते हैं कि 'विक्रम वेधा' का काफी बड़ा हिस्सा भारत में शूट हुआ है, जिसमें लखनऊ भी शामिल है."
ऋतिक की वजह से नहीं लिया गया दुबई में शूट का फैसला
यूपी का सेट दुबई में बनाने की बात पर मेकर्स ने कहा कि ये फैसला कोरोनावायरस के दौर में पूरी टीम की हेल्थ को देखते हुए लिया गया. न कि ऋतिक को यूपी में शूट से आपत्ति के कारण, जैसा कि कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया गया था. मेकर्स ने बयान में आगे कहा, "अक्टूबर-नवंबर 2021 में फिल्म का एक हिस्सा यू.ए.ई (United Arab Emirates) में शूट किया गया क्योंकि यह एकमात्र लोकेशन थी जहां इतने बड़े क्रू के लिए बायो-बबल की व्यवस्था उपलब्ध थी, और शूट से पहले के महीनों में, एक स्टूडियो में सेट्स बनाने की इजाजत थी. हमने हेल्थ और प्रोटोकॉल की चिंता को देखते हुए ऐसा करने का फैसला लिया. इन तथ्यों को तोड़ने-मरोड़ने की कोई भी कोशिश साफ झूठ है और शरारत भरी है."
HRITHIK - SAIF - ‘VIKRAM VEDHA’: RELIANCE ISSUES IMPORTANT CLARIFICATION… #VikramVedha #HrithikRoshan #SaifAliKhan #RelianceEntertainment pic.twitter.com/AqSr3QZGKq
— taran adarsh (@taran_adarsh) July 4, 2022
मेकर्स ने यह भी कहा कि वो फिल्म से जुड़े क्रिएटिव लोगों की सलाह का स्वागत करते हैं, लेकिन प्रोडक्शन और बजट से जुड़े फैसले वे खुद ही लेते हैं.
RRR ने 'द बैटमैन' और टॉम क्रूज की 'टॉप गन' को पछाड़ा, जीता ये बड़ा हॉलीवुड अवार्ड
ऋतिक रोशन और सैफ अली खान के लीड रोल वाली 'विक्रम वेधा' को पुष्कर-गायत्री की जोड़ी डायरेक्ट कर रही है. इन पति-पत्नी ने ही तमिल में बनी ओरिजिनल फिल्म डायरेक्ट की थी. कुछ दिन पहले एक इंटरव्यू में डायरेक्टर जोड़ी ने कहा था कि हिंदी फिल्म, तमिल वाली से काफी अलग है.
उन्होंने बताया था कि कहानी का फील तो पहले जैसा ही रखा गया है लेकिन फिल्म का स्केल और बजट बढ़ गया है. फिल्म में ऋतिक-सैफ के साथ राधिका आप्टे (Radhika Apte) और रोहित सराफ (Rohit Saraf) भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं. 'विक्रम वेधा' 30 सितम्बर को थिएटर्स में रिलीज होगी.