रणबीर कपूर की फिल्म 'एनिमल' दिसंबर में रिलीज हुई थी. मगर इसे लेकर चल रही डिबेट जल्दी ही खत्म होती तो नहीं नजर आ रही. जहां ऑडियंस को फिल्म इतनी पसंद आई कि इसने 900 करोड़ रुपये से ज्यादा का बिजनेस कर लिया और पिछले साल की टॉप फिल्मों में से एक रही. वहीं, कंटेंट के लिए इसकी आलोचना भी तगड़ी हुई. महिलाओं को स्क्रीन पर कैसे दिखाना चाहिए, कैसे नहीं... और फिल्मों में कितनी हिंसा होनी चाहिए; इसे लेकर 'एनिमल' पर खूब बहस जारी है.
अब एक्ट्रेस हुमा कुरैशी ने 'एनिमल को लेकर अपनी राय जाहिर की है. सोनी लिव के शो 'महारानी' में एक महिला मुख्यमंत्री का दमदार किरदार निभाने वालीं हुमा ने कहा कि उन्हें रणबीर की फिल्म इतनी पसंद आई कि वो खुद ऐसा किरदार करना चाहती हैं.
स्क्रीन पर रणबीर जैसी मशीन गन चलाना चाहती हैं हुमा
हुमा ने कहा, 'मुझे फिल्म बहुत पसंद आई और मैंने इसे खूब एन्जॉय किया. मुझे फिल्म का मैचो फील, एक्शन और म्यूजिक बहुत पसंद आया. ये एक बहुत अच्छे से क्राफ्ट की हुई फिल्म है और मुझे लगता है की हर तरह की फिल्में बननी चाहिए, और ऑडियंस के तौर पर ये आपकी चॉइस होनी चाहिए कि आप फिल्म देखना चाहते हैं या नहीं. मैं एक ऐसी फिल्म करना चाहूंगी जिसमें मैं मशीन गन पकड़कर, हजारों लोगों को मार सकूं. मुझे लगता है कि एक एक्टर के तौर पर, ऐसा कुछ करना बहुत एक्साइटिंग होगा, जो एक तरह से इतना तबाही लाने वाला है. मैं अपनी राय इसी तरह रखना चाहूंगी.'
हुमा ने हॉलीवुड फिल्मों 'वुल्फ ऑफ वॉल स्ट्रीट' जैसी डार्क हॉलीवुड फिल्म का नाम लेते हुए कहा, 'जब मैं 'एनिमल' देखती हूं तो एक एक्टर के तौर पर मुझे लगता है कि ऐसा कोई किरदार निभाना बहुत एक्साइटिंग होगा. इसमें कुछ तो खास है. वो क्या है ये मुझे नहीं पता.'
'फिल्में देखकर समाज सुधरा नहीं, तो बिगड़ेगा भी नहीं'
'एनिमल' जहां किसी को बहुत पसंद आई वहीं, किसी ने बहुत जमकर हिंसा और महिला विरोधी बताते हुए इसकी आलोचना की. फिल्म को लेकर आए इन रिएक्शन्स पर हुमा ने कहा, 'फिल्में कैसे असर करती हैं इसे लेकर इस तरह की डिबेट्स चलती रहनी चाहिए. लेकिन अगर फिल्में समाज पर इतना असर करती हैं तो मुझे लगता है कि हम इतनी ग्रेट फिल्में बनाते रहे हैं, तो समाज को अबतक बदल जाना चाहिए था. अगर समाज अच्छा नहीं हुआ है, तो वो बुरा भी नहीं होगा.'
हुमा ने अपने शो का नाम लेते हुए कहा, 'मेरा कहना है महारानी और एनिमल दोनों बनाइए. लोगों को पसंद आएगा तो वो जरूर देखेंगे.' हुमा की बात करें तो वो जल्द ही 'महारानी' का तीसरे सीजन में नजर आने वाली हैं.