scorecardresearch
 

Bachchan Pandey के Maar khayega गाने पर हुनरबाजों ने किया डांस, कास्ट रह गई चकित

बच्चन पांडे मूवी के गाने पर हुनरबाज के मंच से कंटेस्टेंट्स ने ऐसी परफॉर्मेंस दी कि सभी हैरान रह गए. फिल्म की लीड एक्ट्रेस कृति सेनन भी इस दौरान नजर आईं. उन्हें कंटेस्टेंट्स का डांस काफी ज्यादा पसंद आया. ये मूवी होली 2022 को रिलीज होने जा रही है.

Advertisement
X
अक्षय कुमार संग कृति सेनन
अक्षय कुमार संग कृति सेनन
स्टोरी हाइलाइट्स
  • होली 2022 को रिलीज हो रही मूवी
  • अक्षय कुमार ने कंटेस्टेंट्स संग किया डांस
  • कृति सेनन हुईं परफॉर्मेंस देख हैरान

टीवी शो हुनरबाज देश की शान को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं. फैंस इस शो में पार्टिसिपेट करने वाले कंटेस्टेंट्स की प्रतिभा से काफी प्रभावित नजर आते हैं. यही नहीं जो गेस्ट भी इस शो का हिस्सा बनते हैं वे फैंस की परफॉर्मेंस देखकर चकित हो जाते हैं. हाल ही में शो में अपनी अपकमिंग फिल्म बच्चन पांडे का प्रमोशन करने के लिए अक्षय कुमार और कृति सेनन पहुंचे. इस दौरान कंटेस्टेंट  ने उनकी फिल्म के गाने 'मार खाएगा' पर परफॉर्म किया. उनकी परफॉर्मेंस देख दोनों अवाक रह गए. 

Advertisement

हुनरबाज के कंटेस्टेंट्स की अद्भुत परफॉर्मेंस

कलर्स ने शो का नया प्रोमो वीडियो शेयर किया है. वीडियो में कंटेस्टेंट्स का एक ग्रुप अपने शानदार डांस से सभी को इंप्रेस करता नजर आ रहा है. बच्चन पांडे के ही गाने मार खाएगा पर कंटेस्टेंट की ताबड़तोड़ परफॉर्मेंस देख अक्षय और कृति काफी इंप्रेस हुए. अक्षय ने तो खुद स्टेज पर आकर गाने पर परफॉर्म किया. मगर कंटेस्टेंट्स की परफॉर्मेंस का तो कोई जवाब ही नहीं था. एक-एक स्टेप्स अपने आप में अद्भुत थे. सबसे बड़ी बात तो ये है कि कई सारे परफॉर्मर ने एक साथ इसपर परफॉर्म किया जिसके लिए काफी तालमेल और प्रैक्टिस की जरूरत पड़ी होगी. 

 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

बच्चन पांडे की एक्ट्रेस कृति सेनन तो ये परफॉर्मेंस देखकर एकदम शॉक्ड थीं. उन्हें ये डांस इतना अच्छा लगा कि उन्होंने कह दिया कि इसे हम अपनी फिल्म के सेकेंड ट्रेलर के तौर पर दिखा सकते हैं ये इतना अच्छा है. जजेस की सेट पर बैठी परिणीति चोपड़ा की भी खुशी का ठिकाना नहीं था. वे हर एक कंटेस्टेंट्स को काफी मोटिवेट करती हैं. अक्षय कुमार भी काफी उत्साहित नजर आए और परफॉर्मेंस के बीच में ही खड़े होकर ताली बजाने लगे.

Advertisement

The Kapil Sharma Show में Bachchan Pandey का प्रमोशन, हंसी का रंग जमाएंगे अक्षय कुमार

बड़ी स्टारकास्ट से सजी फिल्म

अक्षय कुमार की बच्चन पांडे साल 2022 होली पर रिलीज होने जा रही है. फिल्म का ट्रेलर देखने के बाद फैंस इस मूवी को देखने के लिए काफी उत्सुक नजर आ रहे हैं. खासकर कि अक्षय का रोल फैंस को ज्यादा आकर्षित कर रहा है. इसके अलावा मूवी में पंकज त्रिपाठी, बॉबी देओल संजय मिश्रा और अरशद वारसी समेत कई सारे नामी सितारे हैं.

 

Advertisement
Advertisement