scorecardresearch
 

हंगामा 2 का 'चुरा के दिल मेरा' सॉन्ग टीजर रिलीज, 27 साल बाद गाने में शिल्पा ने मिजान संग बिखेरा जादू

1994 में रिलीज हुई फिल्म मैं ख‍िलाड़ी तू अनाड़ी में इस गाने में श‍िल्पा और अक्षय कुमार की जोड़ी नजर आई थी. फिल्म तो हिट हुई ही साथ ही इस गाने ने भी चार्टबस्टर में जगह बना ली थी. आज भी इस गाने पर फैंस झूम उठते हैं.

Advertisement
X
मिजान जाफरी-श‍िल्पा शेट्टी
मिजान जाफरी-श‍िल्पा शेट्टी
स्टोरी हाइलाइट्स
  • हंगामा 2 का गाना चुरा के दिल मेरा टीजर रिलीज
  • 27 साल बाद गाने में फिर छाया श‍िल्पा का जादू
  • मिजान जाफरी संग किया डांस

श‍िल्पा शेट्टी की अपकमिंग फिल्म हंगामा 2 के सॉन्ग 'चुना के दिल मेरा' का टीजर रिलीज हो गया है. इसी के साथ फैंस की एक्साइटमेंट एक लेवल और बढ़ गई है. गाने में श‍िल्पा शेट्टी, जावेद जाफरी के बेटे मिजान जाफरी संग ठुमके लगाती नजर आ रही हैं. श‍िल्पा ने इंस्टाग्राम पर गाने का टीजर शेयर किया है जिसमें दोनों की ऑन-स्क्रीन प्रेजेंस कमाल की लग रही है. 

Advertisement

1994 में रिलीज हुई फिल्म मैं ख‍िलाड़ी तू अनाड़ी में इस गाने में  श‍िल्पा और अक्षय कुमार की जोड़ी नजर आई थी. फिल्म तो हिट हुई ही साथ ही इस गाने ने भी चार्टबस्टर में जगह बना ली थी. आज भी इस गाने पर फैंस झूम उठते हैं. अब 27 साल बाद श‍िल्पा ने गाने के रीमेक में मिजान संग अपना जादू बिखेरती नजर आ रही हैं. पूरा गाना 5 जुलाई को रिलीज किया जाएगा.

गाने में मिजान संग श‍िल्पा की जमी जोड़ी 

रेड एंड ब्लैक आउटफ‍िट में श‍िल्पा तो वहीं जेंटलमैन लुक में मिजान ने इस गाने में जबरदस्त परफॉर्मेंस दी है. जहां मैं ख‍िलाड़ी तू अनाड़ी में समंदर किनारे शूट हुआ यह गाना, अब पार्टी की जान बनता दिख रहा है. श‍िल्पा के डांस स्टेप्स और मिजान की स्फूर्ति गाने में चार चांद लगा रही है. 

Advertisement

'पटाखा' निक जोनस को मिस कर रहीं प्रियंका चोपड़ा, शेयर की थ्रोबैक फोटो

आमिर-किरण ने किया तलाक का ऐलान, सामने आई आयरा की पहली पोस्ट, देखें वीडियो

हंगामा 2 से श‍िल्पा का कमबैक 

हंगामा 2 से श‍िल्पा शेट्टी बॉलीवुड में 13 साल बाद कमबैक कर रही हैं. इसमें श‍िल्पा और मिजान के अलावा परेश रावल और प्रणिता सुभाष अहम रोल में हैं. इस फिल्म में आशुतोष राणा, मनोज जोशी, राजपाल यादव, जॉनी लीवर और टीकू तलसानिया भी नजर आने वाले हैं. यह फिल्म 23 जुलाई को डिज्नी-हॉटस्टार पर रिलीज होगी. फिल्म का निर्देशन प्रियदर्शन ने और इसे रतन जैन, गणेश जैन, चेतन जैन और अरमान वेंचर्स द्वारा निर्मित किया गया है. 

 

Advertisement
Advertisement