साल 2003 में आइकॉनिक फिल्ममेकर प्रियदर्शन की फिल्म 'हंगामा' रिलीज हुई थी. इस कॉमेडी फिल्म का 18 साल बाद सीक्वल रिलीज होने वाला है. 'हंगामा 2' में शिल्पा शेट्टी, परेश रावल, मीजान जाफरी, आशुतोष राणा, प्रनिता जैसी शानदार कास्ट है. कॉमेडी के डबल डोज के साथ यह फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी हॉटस्टार प्लस पर 23 जुलाई को रिलीज होगी. अब इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ है. अनलिमिटेड मस्ती, कॉमेडी और कन्फ्यूजन आपको इस फिल्म में देखने को मिलेगा.
ट्रेलर में आप देखेंगे कि यह फिल्म दो परिवारों की कहानी है. एक तिवारीज, जिसमें खूबसूरत पत्नी और जलन करने वाला पति होता है और दूसरी कपूर फैमिली, जिसमें रिटायर्ड करनल, उसके दो बेटे होते हैं. कन्फ्यूजन तब पैदा होता है जब अचानक एक लड़की तिवारीज के घर के दरवाजे पर बच्चा लेकर आती है और कहती है कि वह उनके लड़के का है.
देखें ट्रेलरः
यह है स्टार कास्ट
परेश रावल ने राधे श्याम तिवारी की भूमिका निभाई है. अंजलि तिवारी की भूमिका शिल्पा शेट्टी निभा रही हैं. मीजान जाफरी ने इनके बेटे का किरदार निभाया है, जिसपर बच्चे के पिता होने का दावा किया गया है. प्रनिता सुभाष बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं. इससे पहले यह साउथ फिल्म इंडस्ट्री में काफी सक्रिय रही हैं. फिल्म की स्टार कास्ट में राजपाल यादव, जॉनी लिवर और आशुतोष राणा भी हैं.
शिल्पा शेट्टी ने वर्कआउट के साथ किया भांगड़ा, देखें मजेदार Video
एक्साइटेड हैं शिल्पा शेट्टी
शिल्पा शेट्टी कई सालों बाद फिल्मी जगत में वापसी को लेकर काफी एक्साइटेड हैं. फिल्म की रिलीज पर शिल्पा ने कहा, "जब मैंने हंगामा 2 की स्क्रिप्ट को पहली बार सुना तो मैं खुद को हंसने से रोक ही नहीं पा रही थी. मैं हमेशा से ही परेश रावल और प्रियादर्शन की जोड़ी के साथ काम करना चाहती थी. इन दोनों ने हमेशा मिलकर स्क्रीन पर मैजिक किया है. मैं रतन जी के साथ हाथ मिलाकर भी बेहद खुश थी. हंगामा 2 हमेशा मेरे लिए स्पेशल रहेगी, क्योंकि मैं इस फिल्म से 12 साल बाद इंडस्ट्री में वापसी कर रही हूं. साथ ही ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी कदम रख रही हूं. ऑडियंस को कॉमेडी पसंद है और मुझे भी. मुझे कुशी है कि मैंने यह फिल्म की, लोगों को यह परिवार की कॉमेडी काफी पसंद आने वाली है."