scorecardresearch
 

सैफ से कम नहीं हैं इब्राहिम अली खान, सोशल मीडिया पर छाया 'नवाबी अंदाज'

इस फोटो में इब्राह‍िम अपने एब्स फ्लॉन्ट करते दिखाई दे रहे हैं. बेज, ऑरेंज और ब्लू कलर का पटोला मिरर वर्क, रेशमी धागा और ज्योमेट्र‍िक मोट‍िफ वाले इस ट्रेड‍िशनल जैकेट को इब्राह‍िम ने नेवी ब्लू पठानी सलवार के साथ पहना है.

Advertisement
X
इब्राह‍िम अली खान
इब्राह‍िम अली खान
सैफ अली खान के बेटे इब्राह‍िम अली खान सोशल मीड‍िया पर काफी पॉपुलर हैं. वे अपने पापा सैफ की कार्बन कॉपी लगते हैं. 20 वर्षीय इब्राह‍िम लाइमलाइट से भले ही दूर रहते हैं पर इसके बावजूद उनकी चर्चा हर जगह मिल जाती है. आए दिन बहन सारा अली खान या फिर दोस्तों के साथ इब्राह‍िम की फोटोज वायरल होती रहती है. इब्राह‍िम की एक फोटो इन दिनों इंटरनेट पर छाई हुई है. इस तस्वीर में वे किसी नवाब से कम नहीं लग रहे हैं. 

फैशन डिजाइनर अबु जानी और संदीप खोसला के डिजाइन में इब्राह‍िम बेहद रॉयल लुक में नजर आ रहे हैं. इस फोटो में इब्राह‍िम अपने एब्स फ्लॉन्ट करते दिखाई दे रहे हैं. बेज, ऑरेंज और ब्लू कलर का पटोला मिरर वर्क, रेशमी धागा और ज्योमेट्र‍िक मोट‍िफ वाले इस ट्रेड‍िशनल जैकेट को इब्राह‍िम ने नेवी ब्लू पठानी सलवार के साथ पहना है. इस शानदार आउटफ‍िट में इब्राह‍िम का नवाबी लुक देखते ही बन रहा है. 

Advertisement
अबु जानी संदीप खोंसला फेसबुक

सैफ की कार्बन कॉपी हैं इब्राह‍िम 

इस लेटेस्ट फोटो में इब्राह‍िम पापा सैफ अली खान के टीजेन लुक्स को टक्कर देते नजर आ रहे हैं. सैफ की अगर हम पुरानी तस्वीरों पर एक नजर डालें तो उनमें इब्राह‍िम का अक्स नजर आता है. इससे पहले भी इब्राह‍िम का फोटोशूट्स काफी चर्चा में रहे हैं. दीवाली हो या कोई अन्य ओकेजन इब्राह‍िम अपने रॉयल लुक को फ्लॉन्ट करने से कभी नहीं चूकते. 

गुलमर्ग में वेकेशन एंजॉय कर रहे इब्राह‍िम 

मालूम हो इब्राह‍िम इन दिनों बहन सारा और मां अमृता के साथ गुलमर्ग में छुट्ट‍ियां मना रहे हैं. हाल ही में सारा ने इब्राह‍िम के साथ स्नोबाइक राइड करते हुए एक फोटो साझा की थी. दोनों भाई-बहन की वेकेशन फोटोज फैंस को काफी पसंद आई थी. 

 

Advertisement
Advertisement