सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम अली खान अपने बॉलीवुड करियर के लिए तैयारी कर रहे हैं. वे करण जौहर के निर्देशन में बन रही फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी में बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर काम कर रहे हैं. इस बीच फिल्म के सेट से इब्राहिम की फोटोज वायरल हो रही हैं. इनमें इब्राहिम आलिया और रणवीर समेत अन्य क्रू मेंबर्स के साथ चिल करते हुए दिखाई दे रहे हैं.
पहली तस्वीर में इब्राहिम और आलिया को दोस्तों के साथ देखा जा सकता है. तस्वीर में आलिया फोन में बिजी दिखाई दे रही हैं जबकि इब्राहिम अपनी स्माइल के साथ कैमरे में पोज दे रहे हैं. दूसरी तस्वीर में रणवीर सिंह भी इब्राहिम और फिल्म के क्रू मेंबर्स के साथ हैं. इब्राहिम स्माइल कर रहे हैं और रणवीर मुंह खोलकर फनी पोज दे रहे हैं. दोनों ही फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.
Kristen Stewart ने किया सगाई का ऐलान, जल्द करेंगी गर्लफ्रेंड Dylan Meyer संग शादी
बॉलीवुड में आने की कर रहे हैं तैयारी
इब्राहिम की ये फोटोज बता रही हैं कि स्टारकिड अपने काम को कितना एंजॉय कर रहे हैं, साथ ही चिल भी कर रहे हैं. इब्राहिम के इस डिसीजन पर उनके पापा सैफ ने एक दफा इंटरव्यू में बताया था. उन्होंने कहा था कि इब्राहिम को बॉलीवुड में आने से पहले इसका काम सीखना है.
बेटी को रेप की धमकियां मिलने से भड़कीं Anushka Sharma, यूजर्स से हैं नाराज
करण जौहर का डायरेक्टोरियल कमबैक
वहीं बात करें फिल्म रॉकी आौर रानी की प्रेम कहानी की, तो इसका निर्देशन करण जौहर कर रहे हैं. इस फिल्म के जरिए करण जौहर अपना डायरेक्टोरियल कमबैक कर रहे हैं. फिल्म में रणवीर सिंह और आलिया भट्ट एक-दूसरे के अपोजिट कास्ट किए गए हैं. फिल्म की कहानी इशिमा मोइत्रा, शशांक खैतान और सुमित रॉय ने लिखी है. यह फिल्म अगले साल थिएटर्स में रिलीज होगी.