scorecardresearch
 

सैफ के बेटे इब्राहिम ने बनाए 6 पैक एब्स, शर्टलेस तस्वीर हो रही वायरल

इब्राहिम अली खान भले ही फिल्मों में अब तक आए नजर नहीं आए लेक‍िन उनकी चर्चा किसी फिल्मस्टार से कम नहीं होती. बहन सारा संग मस्ती तो कभी आउट‍िंग, उनकी फोटोज हमेशा सोशल मीड‍िया पर छाई रहती है.

Advertisement
X
इब्राहिम अली खान
इब्राहिम अली खान

सैफ अली खान के बेटे और सारा अली खान के भाई इब्राहिम अली खान अक्सर चर्चा में रहते हैं. भले ही वे फिल्मों में अब तक आए नजर नहीं आए लेक‍िन उनकी चर्चा किसी फिल्मस्टार से कम नहीं होती. बहन सारा संग मस्ती तो कभी आउट‍िंग, उनकी फोटोज हमेशा सोशल मीड‍िया पर छाई रहती है. एक बार फिर इब्राहिम अपनी शर्टलेस फोटो के चलते चर्चा बटोर रहे हैं.

Advertisement

इब्राहिम ने अपनी एक लेटेस्ट मोनोक्रोम फोटो शेयर की है जिसमें वे मसल्स फ्लॉन्ट करते दिखाई दे रहे हैं. फोटो शेयर करते हुए उन्होंने लिखा- 'प्रक्रिया पर भरोसा रखें'. साफ है कि इब्राहिम ने इस बॉडी के लिए काफी मेहनत की है. उनकी मसक्युलर बॉडी सबूत है कि उन्होंने जिम में इस फिट बॉडी को पाने के लिए जमकर पसीना बहाया है. वैसे इब्राहिम और सारा दोनों ही अपनी फिटनेस को लेकर बेहद सजग रहते हैं. दोनों अक्सर योग करते या वर्कआउट की फोटोज शेयर करते रहते हैं.

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

trust the process

A post shared by Ibrahim Ali Khan (@iakpataudi) on

पिछले दिनों सारा ने इब्राहिम और दोस्तों के साथ साइक्ल‍िंग का मजा लेते हुए फोटोज शेयर किए थे. इनमें इब्राहिम ने उन्हें कंधे पर बिठा रखा था. सारा भाई के कंधों पर बैठ बहुत खुश नजर आईं. भाई-बहन की यह बॉन्ड‍िंग इंडस्ट्री में मशहूर है. दोनों एक-दूसरे के अच्छे दोस्त भी हैं.

Advertisement

वर्कफ्रंट की बात करें तो पिता सैफ, मां अमृता और बहन सारा के बॉलीवुड कर‍ियर के बाद अब लोगों की नजरें इब्राहिम पर ट‍िकी हैं. हालांकि उनके फिल्मों में आने को लेकर अभी कोई खबर नहीं है पर इस फोटो के बाद, फैंस कमेंट कर रहे हैं कि शायद वे स्क्रीन पर आने की तैयारी में हैं.

Advertisement
Advertisement