scorecardresearch
 

Laal Singh Chaddha हुई फ्लॉप तो आमिर का होगा बड़ा नुकसान, 2012 के बाद पहली बार होगा ऐसा

आमिर खान की फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' लगातार ट्रोल हो रही है. ऊपर से अक्षय कुमार की 'रक्षा बंधन' से इसका क्लैश होना है. और फिल्म को लेकर जो माहौल बन रहा था वो कमजोर होता जा रहा है. ऐसे में आमिर की फिल्म पर सबकी नजर लगी है. क्योंकि अगर 'लाल सिंह चड्ढा' लोगों को पसंद नहीं आई, तो 2012 के बाद आमिर को अब एक बड़ा नुकसान होगा.

Advertisement
X
लाल सिंह चड्ढा में आमिर खान
लाल सिंह चड्ढा में आमिर खान

आमिर खान (Aamir Khan) की फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' (Laal Singh Chaddha) 11 अगस्त को रिलीज होने के लिए तैयार है. फिल्म के ट्रेलर पर लोगों का रिएक्शन ठीकठाक ही था. आमिर के साथ फिल्म में करीना कपूर की हिट जोड़ी है. फिल्म में प्रीतम के बेहतरीन गाने हैं. ऑस्कर अवार्ड जीत चुकी हॉलीवुड फिल्म 'फॉरेस्ट गम्प' की कहानी इंडियन तड़के के साथ है. 

Advertisement

लेकिन 'लाल सिंह चड्ढा' की रिलीज डेट जैसे जैसे पास आ रही है, फिल्म के लिए चैलेंज बढ़ता ही जा रहा है. आमिर की फिल्म के साथ ही थिएटर्स में अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की 'रक्षा बंधन' (Raksha Bandhan) भी रिलीज हो रही है. इस फिल्म की भी चर्चा ठीकठाक है. 

ऊपर से सोशल मीडिया पर 'लाल सिंह चड्ढा' के बायकॉट की अपील करते हुए हैशटैग ट्रेंड करने लगे हैं. ऐसे में सबकुछ फिल्म के कंटेंट पर है, अगर लोगों को फिल्म नहीं पसंद आई तो आमिर का एक बड़ा रिकॉर्ड टूट जाएगा.

क्या है ये रिकॉर्ड 

आमिर ने पहली बार 2008 में बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ रुपये से ज्यादा का कलेक्शन किया था. 'गजनी' (Ghajini) में आमिर का धमाकेदार एक्शन अवतार जनता को इतना पसंद आया कि फिल्म ने 114 करोड़ का ब्लॉकबस्टर कलेक्शन कर डाला. आमिर खान बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ का आंकड़ा पार करने वाले पहले हीरो बन गए.  

Advertisement

इसके बाद उनके लीड रोल वाली फिल्मों ने कम से 150 करोड़ का बिजनेस किया है, सिवाय एक फिल्म के. 2012 में आई 'तलाश' का कलेक्शन 93 करोड़ रुपये था. 2008 में पहली बार 100 करोड़ पार करने के बाद से सिर्फ 2012 में ही आमिर के शानदार बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड पर एक डेंट लगा. यहां तक कि 2018 में आई उनकी बड़ी फ्लॉप फिल्म 'ठग्स ऑफ हिन्दोस्तान' का कलेक्शन भी 150 करोड़ रुपये से ज्यादा था

10 साल बाद आमिर की फिल्म पर है ये खतरा 

2012 के बाद से आमिर के लीड रोल वाली किसी फिल्म ने 150 करोड़ रुपये से कम की कमाई नहीं की. लेकिन 'लाल सिंह चड्ढा' के साथ सबसे बड़ी दिक्कत ये है कि इस बार आमिर की इमेज खुद उतनी मजबूत नहीं है जो 'ठग्स ऑफ हिन्दोस्तान' की तरह सिर्फ माहौल से ही 150 करोड़ का कलेक्शन आ जाए. 

आमिर सोशल मीडिया पर लगातार ट्रोल हो रहे हैं. 'लाल सिंह चड्ढा' के बॉयकॉट की अपील उस भौकाल को फीका कर रही है जो उन्होंने इतने सालों में बनाया है. ऊपर से फैमिली ऑडियंस के फेवरेट अक्षय कुमार, भाई-बहन के त्यौहार की छुट्टी पर 'रक्षा बंधन' फिल्म लेकर तैयार हैं. 

2022 में जनता को जो भी बॉलीवुड फिल्में पसंद नहीं आईं, वो सीधा बड़ी फ्लॉप बनी हैं. इस बार ऐसा नहीं है कि सिर्फ हीरो के क्रेज में ही फिल्म बच जाएगी. इसलिए अगर 'लाल सिंह चड्ढा' के रिव्यू और शुरूआती शो देखने वाले दर्शकों की राय खराब निकले, तो फिल्म के लिए 100 करोड़ कमाना भी मुश्किल हो जाएगा.

Advertisement

फिल्म फैन्स होने के नाते हम तो यही चाहेंगे कि 'लाल सिंह चड्ढा' खूब चले और बॉक्स ऑफिस पर कलेक्शन का वो तूफान लौटे जो आमिर ने '3 इडियट्स' 'दंगल' और 'पीके' से खड़ा किया था. बाकी तो अब 11 अगस्त को ही पता चलेगा. 

 

 

Advertisement
Advertisement