scorecardresearch
 

IFFI 2021: सलमान खान ने दिखाए दबंग मूव्स, रणवीर सिंह ने ऑडियंस में भरा जोश, Video

सलमान खान ने अपने फेमस गाने 'हुड़ हुड़ दबंग' पर धमाकेदार डांस किया. इसके अलावा वह अपने अन्य गानों पर भी नाचे. दूसरी ओर रणवीर सिंह ने अपनी एनर्जी से सभी में जोश भर दिया. श्रद्धा कपूर ने 'कर हर मैदान फतेह' और 'बादल पे पांव हैं' गाने को मिलाकर बनी मेडले पर परफॉर्म किया. बॉलीवुड कपल रितेश देशमुख और जेनिलिया डीसूजा ने मराठी गानों पर जमकर ठुमके लगाए.

Advertisement
X
सलमान खान, रणवीर सिंह
सलमान खान, रणवीर सिंह
स्टोरी हाइलाइट्स
  • IFFI 2021 का हुआ धमाकेदार आगाज
  • सलमान खान ने दिखाए दबंग मूव्स
  • रणवीर सिंह ने ऑडियंस में भरा जोश

गोवा में IFFI यानी इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया की शुरुआत हो चुकी है. 2021 में इस फिल्म फेस्टिवल के 52वें एडिशन का आयोजन किया गया है. फेस्टिवल की ओपनिंग के दिन बॉलीवुड के बड़े स्टार्स सलमान खान, रणवीर सिंह, श्रद्धा कपूर संग अन्य ने परफॉरमेंस दी. 

Advertisement

IFFI 2021 में स्टार्स का जलवा

सलमान खान ने अपने फेमस गाने 'हुड़ हुड़ दबंग' पर धमाकेदार डांस किया. इसके अलावा वह अपने अन्य गानों पर भी नाचे. दूसरी ओर रणवीर सिंह ने अपनी एनर्जी से सभी में जोश भर दिया. श्रद्धा कपूर ने 'कर हर मैदान फतेह' और 'बादल पे पांव हैं' गाने को मिलाकर बनी मेडले पर परफॉर्म किया. बॉलीवुड कपल रितेश देशमुख और जेनिलिया डीसूजा ने मराठी गानों पर जमकर ठुमके लगाए.

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by IFFI (@iffigoa)

एसएस राजामौली और सलमान खान की मुलाकात, क्या होने वाला है कोई बड़ा ऐलान?

इस फिल्म फेस्टिवल की तस्वीरें और वीडियो जमकर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. इनमें होस्ट मनीष पॉल और करण जौहर को भी देखा जा सकता है. इस जश्न में सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर और गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत भी स्पेशल गेस्ट के रूप में शामिल हुए थे. 

Advertisement
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by reshma ayu (@reshmaayu_)

IFFI 2021 में बॉलीवुड की मशहूर अदाकारा हेमा मालिनी को Indian Personality of the Year अवॉर्ड ने नवाजा गया. इसपर उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा, 'ये मेरी सालों की मेहनत का नतीजा है.' IFFI 2021, 28 नवंबर तक चलने वाला है. इस फिल्म फेस्टिवल में 73 देशों से 148 फिल्में दिखाई जाएंगी. इसमें 12 वर्ल्ड प्रीमियर भी होंगे.

 

Advertisement
Advertisement