scorecardresearch
 

The Kashmir Files: नदव लैपिड ने मांगी माफी, विवादित बयान को लेकर किया बड़ा दावा

IFFI के जूरी हेड नदव लैपिड फिल्म कश्मीर फाइल्स पर दिए अपने बयान पर कायम हैं. उन्होंने कहा- मैंने वो सब कहा जो मुझे कहना था. मैं इंडियन नहीं हूं. इस बारे में बात करते हुए मुझे असहज महसूस नहीं होता. मैंने खुद को एक निश्चित जगह पर एक निश्चित स्थिति में पाया. मैंने वही किया जो मुझे लगा किया जाना चाहिए.

Advertisement
X
द कश्मीर फाइल्स, नदव लैपिड
द कश्मीर फाइल्स, नदव लैपिड

इजरायली फिल्ममेकर और इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया (IFFI) के जूरी हेड नदव लैपिड के एक बयान पर हंगामा बरपा है. उन्होंने IFFI में फिल्म द कश्मीर फाइल्स को 'वल्गर प्रोपेगेंडा' बताया. जिसके बाद से नदव लैपिड पर इस फिल्म से जुड़े लोग निशाना साध रहे हैं. इस पूरी कंट्रोवर्सी पर अब नदव लैपिड का रिएक्शन आया है.

Advertisement

नदव लैपिड ने तोड़ी चुप्पी
इंडिया टुडे के साथ हुई बातचीत में नदव लैपिड ने अपने बयान पर प्रतिक्रिया दी. वे फिल्म कश्मीर फाइल्स पर दिए अपने बयान पर कायम हैं. उन्होंने कहा- मुझे लगता है मैंने वो सब कहा जो मुझे कहना था. मैं इंडियन नहीं हूं. इस बारे में बात करते हुए मुझे असहज महसूस नहीं होता है. मैंने खुद को एक निश्चित जगह पर एक निश्चित स्थिति में पाया. मैंने वही किया जो मुझे लगा कि किया जाना चाहिए. फिल्ममेकर का ये बयान साफ बताता है कि उन्हें अपनी स्टेटमेंट पर कोई मलाल या पछतावा नहीं है. वो जो कहना चाहते थे उन्होंने बेहिचक सबके सामने अपनी बात रखी.

नदव लैपिड से जब कहा गया कि उनके बयान की वजह से इजरायली एंबेसडर को माफी मांगनी पड़ी तो फिल्ममेकर ने दो टूक जवाब दिया. नदव लैपिड ने साफ कहा वो किसी की प्रॉपर्टी नहीं हैं. नेताओं का कंट्रोवर्सी से फायदा उठाने का एक तरीका होता  है. मैं इस फैक्ट को मानता हूं कि कश्मीर फाइल्स शानदार फिल्म है. मेरी जिम्मेदारी थी वो बताना जो मैंने इस फिल्म में देखा था. ये बहुत सब्जेक्टिव तरीका है. 

Advertisement

नदव लैपिड ने मांगी माफी

''कश्मीर में जो हुआ था, ऐसे ट्रैजिक इवेंट्स हमें सीरियस फिल्म बनाने को प्रेरित करते हैं. ये फिल्म मेरे लिए चीप सिनेमैटिक मैनिपुलेशन है. इस मूवी के जरिए राजनीतिक फायदा उठाने की कोशिश थी. मेरे बयान से स्क्रीनिंग देखने के बाद बाकी जूरी मेंबर्स भी सहमत थे. मैं समझता हूं प्रेशर या डर की वजह से लोग बाद में बदल सकते हैं.'' नदव ने बाकी फिल्ममेकर्स के उनके साथ सहमत होने के सबूत होने का दावा भी किया. इंटरव्यू के दौरान नदव लैपिड ने माफी भी मांगी. उन्होंने कहा- मैंने कभी कश्मीर और वहां के लोगों पर बात नहीं की. मैंने सिर्फ फिल्म को लेकर कहा था. अगर मेरे बयान की वजह से लोगों को दुख पहुंचा है तो मैं माफी मांगता हूं.

IFFI में नदव लैपिड ने क्या कहा था?

गोवा में हुए IFFI इवेंट में इजरायली फिल्ममेकर नदव लैपिड ने फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' पर सवाल उठाए थे. वे IFFI में कश्मीर फाइल्स को दिखाए जाने से भी खुश नहीं थे. नदव लैपिड ने कहा- हम सब परेशान हैं. ये मूवी हमें एक 'प्रचार, अश्लील फिल्म' की तरह लगी. द कश्मीर फाइल्स इतने बड़े प्रतिष्ठित फिल्म समारोह के लिए उचित नहीं है. मैं अपनी फीलिंग्स को मंच पर खुले तौर पर शेयर करने में पूरी तरह से कंफर्टेबल हूं. ये एक जरूरी चर्चा है, जो बिना झिझक होनी चाहिए. ये कला और जीवन के लिए जरूरी है.

Advertisement

नाराज हुए थे अनुपम खेर
नदव लैपिड का ये बयान आना था और फिल्म की स्टारकास्ट, डायरेक्टर ने उनके स्टेटमेंट की आलोचना करने में जरा भी देर नहीं लगाई. अनुपम खेर ने ट्वीट कर लिखा- झूठ का कद कितना भी ऊंचा क्यों ना हो. सत्य के मुकाबले में हमेशा छोटा ही होता है. इंडिया टुडे से एक्सक्लूसिव बातचीत में अनुपम ने इजरायली फिल्ममेकर को लताड़ते  हुए कहा था- एक बीमार दिमाग की उपज है. एक ऐसा दिमाग जो अश्लील है. वो दिमाग जो प्रोपेगेंडा में विश्वास करता है. इस तरह का इंसान की ऐसी ओछी बात कह सकता है. एक जूरी मेंबर को अधिकार होता है कि वो फिल्म की उपेक्षा करे या ये कहे कि मुझे फिल्म पसंद नहीं आई.

''लेकिन ऐसे इंटरनेशनल मंच का इस्तेमाल अगर ऐसे बयान देने के लिए किया जाए, तो मैं कहूंगा कि एक बीमार सोच और मेंटली अनस्टेबल इंसान ही ऐसा कर सकता है. ये पूरी तरह से प्रीप्लान्ड है. सोच समझ कर ये सारी बातें कही गई हैं. उन्हें हर प्लेटफॉर्म पर जूते खाने की आदत है. वो ऐसे ही स्टेटमेंट देता है, उसे जूते पड़ते होंगे हर जगह.''

अशोक पंडित, विवेक अग्निहोत्री, पल्लवी जोशी ने भी नदव लैपिड के बयान की निंदा की थी. वहीं स्वरा भास्कर ने लैपिड के बयान का सपोर्ट किया था.

Advertisement

कौन हैं नदव लैपिड?
अक्सर विवादों में रहने वाले नदव इजरायली स्क्रीनराइटर और फिल्ममेकर हैं. विवादों से उनका गहरा नाता है. उनके करियर से कई सारे विवाद जुड़े हैं. फिल्मों का डायरेक्शन करने से पहले नदव ने कई डॉक्यूमेंट्री बनाई थीं. इजरायली फिल्ममेकर ने पुलिसमैन, द किंडरगार्टेन टीचर, सिनोनिम्स जैसी फिल्मों का डायरेक्शन किया है.

नदव लैपिड IFFI के जूरी हेड हैं. नदव सिर्फ IFFI ही नहीं कई इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में बतौर जूरी हिस्सा ले चुके हैं. इजराइल बेस्ड नदव अपने होमलैंड पर भी कई विवादित बयान दे चुके हैं. उन्होंने इजरायल के अस्तित्व को सड़ा हुआ तक बता दिया था.

Advertisement
Advertisement