scorecardresearch
 

क्या मिट गईं Salman Khan-Abhishek Bachchan के बीच की दूरियां? IIFA अवॉर्ड्स में बैठे साथ, फैंस हैं शॉक

एक वक्त था जब बॉलीवुड गलियारों में सलमान खान और ऐश्वर्या राय के इश्क के चर्चे थे. हम दिल चुके सनम की शूटिंग के दौरान दोनों स्टार्स में दोस्ती हुई और फिर ये करीब आते चले गये.

Advertisement
X
अभिषेक बच्चन, शेख नाहयान बिन मुबारक अल नाहयान, सलमान खान
अभिषेक बच्चन, शेख नाहयान बिन मुबारक अल नाहयान, सलमान खान
स्टोरी हाइलाइट्स
  • सलमान-अभिषेक की वायरल फोटो
  • IIFA में बी-टाउन सेलेब्स का जलवा

4 जून IIFA Awards 2022 की रात को यादगार बनाने में बॉलीवुड सेलेब्स ने कोई कसर नहीं छोड़ी. सोशल मीडिया पर वायरल IIFA अवॉर्ड्स की तस्वीरें बता रही हैं कि इवेंट बेहद शानदार रहा है. यही नहीं, इस बार IIFA में एक बेहद दुर्लभ (Rare) सीन देखने को मिला. एक सीन जिसे देखने के बाद लोगों के मन में खुशी और हैरानी वाली फीलिंग एक साथ आ रही है. 

Advertisement

सलमान और अभिषेक आये साथ 
असल में एक वक्त था जब बॉलीवुड गलियारों में सलमान खान और ऐश्वर्या राय के इश्क के चर्चे थे. हम दिल चुके सनम की शूटिंग के दौरान दोनों स्टार्स में दोस्ती हुई और फिर ये करीब आते चले गये. इन दोनों की नजदकियों को कुछ लोगों ने प्यार का नाम भी दिया. पर बॉलीवुड का ये कनेक्शन ज्यादा दिन तक नहीं चला. इसके बाद दोनों ने अपनी राहें अलग कर लीं. 

IIFA में अभिषेक का डांस देखकर थिरकने लगीं एश्वर्या

Vikram box office collection Day 2: बॉक्स ऑफिस पर विक्रम की दहाड़, दूसरे दिन बनाया कमाई का नया रिकॉर्ड

सलमान खान से हुए विवाद के बाद ऐश्वर्या और अभिषेक बच्चे की दोस्ती रिलेशनशिप में बदली. थोडे़ समय बाद दोनों ने शादी करके अपने फैंस को सरप्राइज कर दिया. अभिषेक और ऐश्वर्या की शादी के बाद सलमान कई बार इवेंट्स में इनके साथ दिखे, लेकिन ऐसा पहली बार हुआ जब सलमान और अभिषेक को एक ही इवेंट में पास-पास बैठे देखा गया. 

Advertisement

IIFA 2022: Rakhi Sawant ने Salman Khan को दिया बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड, यूजर्स बोले- भक्त

IIFA अवॉर्ड्स की रात सलमान खान और अभिषेक बच्चन एक-दूसरे के आस-पास बैठे दिखे. कैमरे की नजर दोनों स्टार्स पर पड़ी और इनकी तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई. इवेंट के दौरान दोनों को शेख नाहयान बिन मुबारक अल नाहयान बात करते हुए भी देखा गया.

तस्वीर देख कर ऐसा लग रहा है कि सलमान खान और अभिषेक बच्चन के मन में एक-दूसरे के लिये कोई गिला-शिकवा नहीं है. फैंस भी इन्हें साथ देख कर थोड़ा शॉक, थोड़ा खुश और कंफ्यूज नजर आ रहे हैं. पर जो भी है IIFA में सलमान और अभिषेक के चेहरे की खुशी देख कर दिल खुश हो गया. नजर ना लगे इनकी दोस्ती को. 

Advertisement
Advertisement