scorecardresearch
 

वेलवेट बिकिनी में Ileana D'cruz की किलर सेल्फी, सनबाथ लेते हुए दिया पोज, फैंस बोले- फायर

इलियाना डिक्रूज नई पोस्ट में वेलवेट ब्लू बिकिनी में सनबाथ लेती हुई नजर आईं. ब्लू बिकिनी में इलियाना का नो मेकअप लुक देखने लायक है. इलियाना सेल्फी फोटो में विंक करते हुए पोज दे रही हैं. एक्ट्रेस के एक्सप्रेशंस, लुक और चार्म हर चीज पिक्चर परफेक्ट हैं. इलियाना के बिकिनी में फोटो शेयर करते ही फैंस तो उनके लुक पर फिदा हो गए हैं. क्या आपने देखा एक्ट्रेस का लुक?

Advertisement
X
इलियाना डिक्रूज
इलियाना डिक्रूज

गॉर्जियस डीवा इलियाना डिक्रूज वॉटर गर्ल हैं. एक्ट्रेस को बीच पर घूमना कितना पसंद है ये बात किसी से छिपी नहीं है. इलियाना का इंस्टाग्राम अकाउंट उनके बीच फोटोज और वीडियोज से भरा हुआ है. इलियाना ने अब बिकिनी में नई फोटो शेयर करके फैंस को स्पेशल ट्रीट दी है. 

Advertisement

बिकिनी में छाईं इलियाना

इलियाना नई पोस्ट में वेलवेट ब्लू बिकिनी में सनबाथ लेती हुई नजर आईं. ब्लू बिकिनी में इलियाना का नो मेकअप लुक देखने लायक है. इलियाना सेल्फी फोटो में विंक करते हुए पोज दे रही हैं. एक्ट्रेस के एक्सप्रेशंस, लुक और चार्म हर चीज पिक्चर परफेक्ट हैं. 

इलियाना के बिकिनी में फोटो शेयर करते ही फैंस तो उनके लुक पर फिदा हो गए हैं. इलियाना की बिकिनी फोटो पर फैंस कमेंट करके उनकी जमकर तारीफें कर रहे हैं. फैंस Damn it's hot🔥🔥🔥, Sexy 🔥🔥🔥🔥🔥, fiRE 🔥 लिखकर इलियाना की तस्वीर पर अपने रिएक्शन दे रहे हैं. 

इलियाना की बिकिनी पिक ने सोशल मीडिया पर तलहका मचा दिया है. कई फैन पेजेस पर एक्ट्रेस की तस्वीर को शेयर किया जा रहा है. बिकिनी में सनबाथ लेते हुए इलियाना के चार्मिंग अंदाज की जितनी तारीफ करें वो कम है, क्योंकि एक्ट्रेस का लुक वाकई में इलेक्ट्रिफाइंग है. 

Advertisement

क्या कटरीना की भाभी बनेंगी इलियाना?

इलियाना डिक्रूज को लेकर ऐसी खबरें हैं कि एक्ट्रेस कटरीना के भाई Sebastian को डेट कर रही हैं. कटरीना के भाई पेशे से मॉडल हैं और वो लंदन में रहते हैं. अब दोनों की डेटिंग की खबरों में कितनी सच्चाई है वो आने वाले समय में पता चल ही जाएगा.

 

Advertisement
Advertisement