बॉलीवुड के बहुत से ऐसे एक्टर-एक्ट्रेसेस हैं जो दमदार डेब्यू के बावजूद इंडस्ट्री में लंबी पारी नहीं खेल पाते. इन्हीं चंद स्टार्स में से एक आमिर खान (Aamir Khan) के भांजे इमरान खान (Imran Khan) भी हैं. इमरान ने 2018 में 'जाने तू या जाने ना' (Jaane Tu... Ya Jaane Na) से बॉलीवुड में धमाकेदार एंट्री की थी. चंद फिल्में करने के बाद ही वो फिल्मी दुनिया से दूर हो गये.
फिर सुर्खियों में आये आमिर खान के भांजे
बड़े पर्दे से दूरी बनाने वाले इमरान खान एक बार फिर से सुर्खियों में हैं. इमरान की चर्चा का क्रेडिट आमिर खान की बेटी आइरा खान (Ira Khan) को जाता है. असल में आइरा ने इंस्टाग्राम पर ईद की एक पोस्ट शेयर की थी, जिसमें इमरान खान भी नजर आ रहे हैं. मुश्किल ये है कि सॉल्ट-पेपर लुक में एक्टर को पहचानना काफी मुश्किल हो रहा है.
आइरा की हंसती-मुस्कुराती फोटो में इमरान को व्हाइट कलर के कुर्ता-पायजामा में पोज देते हुए देखा जा सकता है. कुर्ता-पायजामा में उनका लुक काफी बदला हुआ नजर आ रहा है. छोटे बाल और सफेद दाढ़ी में पहली नजर में उनकी पहचान करना असंभव सा लगता है. पर तेज नजरों वालों ने फिर भी उन्हें पहचान ही लिया.
Rohit Dhawan welcome baby boy: गुड न्यूज! वरुण धवन के घर आया नन्हा मेहमान, दादा बन गए डेविड धवन
इमरान के नये लुक को जिसने देखा वो हैरान है. इमरान ने बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट फिल्मी दुनिया में कदम रखा था. 'जाने तू या जाने ना' के बाद वो 'डेल्ही बेली', और 'मेरे ब्रदर की दुल्हन' जैसी फिल्मों में नजर आये. आखिरी बार उन्हें 2015 में फिल्म कट्टी बट्टी में देखा गया था. वहीं अगर उनकी पर्सनल लाइफ पर नजर डालें, तो इमरान ने 2013 में अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड अवंतिका से शादी की थी. 2014 में कपल को एक बेटी भी हुई. इसके बाद धीरे-धीरे दोनों के रिश्तों में ऐसी खटास आई कि उन्होंने 2019 में अलग होने का फैसला कर लिया.
वैसे एक बात बताओ आप इमरान खान को पहली नजर में जान पाये या नहीं?