बॉलीवुड में लगता है शादियां टूटने का सीजन चल रहा है. अब एक और पावरफुल जोड़ी के अलग होने की खबरें आ रही हैं. आमिर खान के भांजे इमरान खान की मैरिड लाइफ में लंबे वक्त से चीजें ठीक नहीं चल रही हैं. इमरान अपनी पत्नी अवंतिका मलिक से काफी पहले अलग हो चुके है. खबरें थीं कि अवंतिका शादी को एक और मौका देना चाहती थीं. लेकिन लगता है ऐसा नहीं हो पाया है.
इमरान खान की शादी टूटी!
इमरान और अवंतिका का चैप्टर अब खत्म बताया जा रहा है. टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, इमरान और अवंतिका को साथ लाने की उनके दोस्तों और रिश्तेदारों ने काफी कोशिश की. अवंतिका खासतौर पर ये शादी बचाना भी चाहती थीं. लेकिन उनकी ये कोशिश रंग नहीं लाई. इमरान खान पैचअप के मूड में बिल्कुल नहीं हैं. वे अवंतिका के साथ तो खासतौर पर अपनी मैरिड लाइफ को एक और मौका नहीं देना चाहते.
Bharti Singh ने हाथ जोड़कर मांगी माफी, दाढ़ी-मूंछों पर कमेंट करना पड़ा महंगा
अवंतिका का साथ नहीं चाहते इमरान!
''अवंतिका भी अब ये समझ गई हैं कि इमरान संग फिर से घर बसाने की उनकी कोशिश का कोई फायदा नहीं है. क्योंकि इमरान इस रिश्ते को आगे नहीं ले जाना चाहते. ऐसे में लगता है कपल ने हमेशा के लिए अलग होने का फैसला कर लिया है. दोनों के लिए ये चैप्टर खत्म हो गया है. ''
धूमधाम से हुई थी शादी
अवंतिका और इमरान ने साल 2011 मे शादी की थी. इस शादी से उनकी एक बेटी है, जिसका जन्म 2014 में हुआ था. अवंतिका और इमरान की जोड़ी काफी पसंद की जाती थी. मगर उनकी ये शादी टिक नहीं पाई. उनके बीच क्या विवाद हुआ कि रिश्ता टूटने की कगार पर आ खड़ा हो गया, इस पर सस्पेंस बना हुआ है. पिछले दो साल से इमरान-अवंतिका अलग रह रहे थे. अलग होने की खबरों पर अभी तक दोनों में से किसी का ऑफिशियल बयान सामने नहीं आया है.
Kangana Ranaut ने उड़ाया Ananya Panday के 'टैलेंट' का मजाक, उतारी नकल, Kapil Sharma भी नहीं रोक पाए हंसी
लीगली इमरान और अवंतिका कब अलग होते हैं इसपर जानकारी आनी अभी बाकी है. दोनों काफी लो-प्रोफाइल रहते हैं, इसलिए भी उनके बारे में अपडेट्स मुश्किल से मिल पाती है.