scorecardresearch
 

Shah Rukh Khan की ये फिल्म दोबारा बनाना चाहते हैं इम्तियाज अली, करीना के काम को बताया दीपिका से बेहतर

अपने हीरो रह चुके शाहरुख खान की धमाकेदार वापसी पर भी इम्तियाज ने बात की. उन्होंने कहा, 'मैं इससे बहुत खुश हूं, वो पूरी तरह ये डिजर्व करते हैं. लोग उन्हें बहुत प्यार करते हैं और उनके दिल में लोगों को देने के लिए बहुत प्यार है.'

Advertisement
X
'जब हैरी मेट सेजल' में शाहरुख खान, अनुष्का शर्मा
'जब हैरी मेट सेजल' में शाहरुख खान, अनुष्का शर्मा

इम्तियाज अली को बॉलीवुड के सबसे दमदार डायरेक्टर्स में गिना जाता है. 'जब वी मेट' 'रॉकस्टार' और 'तमाशा' जैसी फिल्में बना चुके इम्तियाज अब अपनी नई फिल्म 'चमकीला' लेकर आ रहे हैं. दिलजीत दोसांझ स्टारर ये फिल्म, पंजाब के बेहद पॉपुलर और आइकॉनिक सिंगर्स में से एक रहे अमर सिंह चमकीला की बायोपिक है. 

Advertisement

इम्तियाज आजकल इस फिल्म के प्रमोशन पर हैं और इसी सिलसिले में उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा कि वो शाहरुख के साथ अपनी फिल्म को दोबारा बनाना चाहते हैं. 

इम्तियाज दोबारा बनाना चाहते हैं 'जब हैरी मेट सेजल'
कनेक्ट एफएम कनाडा के साथ एक इंटरव्यू में इम्तियाज ने कहा कि अगर उन्हें मौका मिले तो वो शाहरुख खान और अनुष्का शर्मा के साथ अपनी फिल्म 'जब हैरी मेट सेजल' को दोबारा बनाना चाहेंगे. उन्होंने कहा, 'मैं हैरी मेट सेजल दोबारा बनाना चाहूंगा, क्योंकि मुझे लगता है कि वो फिल्म बहुत कुछ कह सकती थी, जो निकलकर नहीं आ पाया.' 

अपने हीरो रह चुके शाहरुख खान की धमाकेदार वापसी पर भी इम्तियाज ने बात की. उन्होंने कहा, 'मैं इससे बहुत खुश हूं, वो पूरी तरह ये डिजर्व करते हैं. लोग उन्हें बहुत प्यार करते हैं और उनके दिल में लोगों को देने के लिए बहुत प्यार है.' इसी इंटरव्यू में जब उनसे पूछा गया कि वो शाहरुख से क्या सवाल पूछना चाहते हैं, तो उन्होंने वही कहा जो पूरी इंडस्ट्री किंग खान से पूछना चाहती है- 'वो सोते कब हैं? वो हमेशा जागते रहते हैं!' 

Advertisement

करीना की परफॉरमेंस को बताया दीपिका के काम से बेहतर 
जब इम्तियाज से पूछा गया कि उन्हें किसकी परफॉरमेंस ज्यादा पसंद है? 'जब वी मेट' में करीना की या फिर 'कॉकटेल' में दीपिका पादुकोण की? इम्तियाज ने कहा कि वैसे तो ये चुनना उनके लिए मुश्किल है, मगर वो करीना की परफॉरमेंस को बेहतर मानते हैं. इसकी वजह बताते हुए इम्तियाज ने कहा, 'क्योंकि इसका डायरेक्टर मैं था.' 

बता दें, 2012 में आई 'कॉकटेल' में दीपिका पादुकोण, सैफ अली खान और डायना पेंटी ने काम किया था. इम्तियाज ने अपने भाई साजिद अली के साथ मिलकर इसकी कहने लिखी थी, मगर फिल्म के डायरेक्टर होमी अदजानिया थे. इम्तियाज ने कहा कि उन्हें अपनी ही फिल्मों में से 'जब वी मेट', 'लव आज कल' के मुकाबले ज्यादा पसंद है. उन्होंने शाहिद कपूर और करीना कपूर की फिल्म के बारे में कहा, 'वो मेरी ज्यादा है.' 

अपनी आने वाली फिल्म 'चमकीला' को लेकर इम्तियाज ने कहा कि दिलजीत उन्हें न मिलते तो ये फिल्म बन ही नहीं पाती. उन्होंने बताया कि वो पहले स्क्रिप्ट लेकर दिलजीत के पास गए ही नहीं थे. वो दूसरे एक्टर्स के पास जाते रहते थे, मगर किसी न किसी वजह से बात नहीं बन पाती थी. 

इम्तियाज ने कहा कि उन्हें उम्मीद है 'चमकीला' देखने के बाद इंडस्ट्री भी दिलजीत को ज्यादा काम देगी. दिलजीत के काम से इम्तियाज इतना इम्प्रेस हैं कि वो उनकी एक्टिंग को, उनकी सिंगिंग से भी ऊपर रखते हैं जिसने दिलजीत को सबसे ज्यादा पॉपुलैरिटी दिलाई है. 'चमकीला' 12 अप्रैल को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो रही है. 

Live TV

Advertisement
Advertisement