scorecardresearch
 

हाथ में डमरू त्र‍िशूल देकर 'महादेव' बने अक्षय कुमार, कन्नप्पा से रिलीज हुआ लुक

फिल्म मेकर ने कन्नप्पा फिल्म से एक्टर अक्षय कुमार का पहला लुक जारी किया है. इस पोस्टर में वह भगवान शिव के रुद्र अवतार में दिख रहें हैं. उन्होंने सफेद धोती पहन रखा है. उनके एक हाथ में भगवान शिव की तरह त्रिशूल और दूसरे हाथ में डमरू है.

Advertisement
X
Kannappa
Kannappa

अक्षय कुमार इन दिनों फिल्म 'स्काई फोर्स' को लेकर चर्चाओं में हैं. यह फिल्म 24 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है. इस बीच एक्टर अक्षय कुमार की फिल्म कन्नप्पा में उनके लुक का पहला पोस्टर आ गया है.

Advertisement

भगवान शिव के रुद्र अवतार में दिखें

फिल्म मेकर ने कन्नप्पा फिल्म में एक्टर अक्षय कुमार का पहला लुक जारी किया है. इस पोस्टर में वह भगवान शिव के रुद्र अवतार में दिख रहें हैं.  उन्होंने सफेद धोती पहनी है. उनके एक हाथ में भगवान त्रिशूल और दूसरे हाथ में डमरू है. पोस्टर में उनका गला नीला दिख रहा है. तो वहीं, उनके माथे पर भस्म लगी हुई है. भगवान शिव के रोल में उन्हें देख फैंस काफी खुश हो रहे हैं.

यह दूसरी बार है जब अक्षय कुमार स्क्रीन पर भगवान शिव का रोल निभाते नजर आएंगे. इसस पहले  'Oh My God 2' में शंकर भगवान का रोल किया था.  

एक्टर अक्षय ने सोशल मीडिया पर 'कन्नप्पा' में अपना लुक शेयर करते हुए लिखा, ' फिल्म 'कन्नप्पा' के लिए भगवान महादेव की पवित्र आभा में कदम रख रहा हूं. इस कहानी को अपने जीवन में करके काफी सम्मानित महसूस कर रहा हूं. इस पवित्र यात्रा में भगवान शिव मार्गदर्शन करें. ओम नमः शिवाय!

Advertisement

'कन्नप्पा'

भगवान शिव पर आधारित इस पौराणिक फिल्म के डायरेक्टर मुकेश कुमार सिंह है.  इस फिल्म में लीड रोल में विष्णु मांचू  हैं. यह फिल्म भगवान शिव के अनन्य भक्त कन्नप्पा के बारे में है. इसमें मलयालम सुपरस्टार मोहनलाल, काजल अग्रवाल के साथ-साथ आर सरथकुमार, प्रीति मुकुंदन, अर्पुत रांका, कौशल मंदा और देवराज भी शामिल हैं. यह बड़े बजट की फिल्म है. इसे तेलुगु, तमिल, मलयालम, कन्नड़, हिंदी और अंग्रेजी में रिलीज किया जाएगा. यह फिल्म 25 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

Live TV

Advertisement
Advertisement