scorecardresearch
 

भुज से शेरशाह तक, स्वतंत्रता दिवस पर OTT प्लेटफॉर्म पर देखें ये देशभक्ति फिल्में

ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देशभक्ति से सराबोर कई फिल्में और वेब सीरीज रिलीज हुई हैं. कई फिल्मों को क्रिटिक्स ने शानदार रिस्पॉन्स दिया है. 15 अगस्त के मौके पर मूवी लवर्स ओटीटी पर इन फिल्मों और सीरीज को देखकर परफेक्ट विंच वॉच कर सकते हैं.

Advertisement
X
अजय देवगन-सिद्धार्थ मल्होत्रा
अजय देवगन-सिद्धार्थ मल्होत्रा
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 15 अगस्त के दिन देख सकते हैं ये फिल्में
  • भुज और शेरशाह को देख सकते हैं
  • देशभक्ति की भावना भर देंगी ये फिल्में

इस बार 15 अगस्त रविवार को है. इसलिए वीकेंड का धमाल दोगुना हो गया है. हाल ही में ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देशभक्ति से सराबोर कई फिल्में और वेब सीरीज रिलीज हुई हैं. कई फिल्मों को क्रिटिक्स ने शानदार रिस्पॉन्स दिया है. 15 अगस्त के मौके पर मूवी लवर्स ओटीटी पर इन फिल्मों और सीरीज को देखकर परफेक्ट विंच वॉच कर सकते हैं.

Advertisement

#1. शेरशाह
हाल ही में रिलीज हुई फिल्म शेरशाह को क्रिटिक्स ने शानदार बताया है. करगिल में शहीद हुए कैप्टन विक्रम बत्रा की जिंदगी पर आधारित ये फिल्म अमेजन प्राइम पर देखी जा सकती है. फिल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी लीड रोल में हैं. 

#2. जीत की जिद
जी5 की वेब सीरीज जीत की जिद को दर्शकों ने अच्छा रिस्पॉन्स दिया है. ये सीरीज सच्ची घटना पर आधारित है. ये रिटायर्ड इंडियन आर्मी स्पेशल फोर्स के ऑफिसर मेजर दीपेंद्र सिंह सेंगर की कहानी है, जो करगिल वॉर के वक्त पैरालाइज हो गए थे. लेकिन उनके जोश और जज्बे ने उन्हें जिंदगी में धमाकेदार वापसी करने में मदद की. इस सीरीज में अमित साध लीड रोल में हैं.

पहली प्रेग्नेंसी में करीना कपूर को सता रहा था किस चीज का डर? एक्ट्रेस ने किया खुलासा
 

Advertisement

#3. द फॉरगॉटन आर्मी- आजादी के लिए
कबीर खान की सीरीज द फॉरगॉटन आर्मी सच्ची घटनाओं पर बेस्ड है. ये उन लोगों की कहानी बयां करती है जिन्होंने ब्रिटिश राज से भारत को आजादी दिलाने की लड़ाई लड़ी थी. सीरीज में विक्की कौशल के भाई सनी कौशल ने लीड रोल प्ले किया है. ये सीरीज अमेजन प्राइम पर देखी जा सकती है.

#4. भुज- द प्राइड ऑफ इंडिया
अजय देवगन, सोनाक्षी सिन्हा स्टारर हालिया रिलीज फिल्म भुज को डिज्नी हॉटस्टार पर देख सकते है. इसमें 1971 की भारत-पाक जंग को रीक्रिएट किया गया है. फिल्म में दिखाया गया है कि कैसे पाकिस्तान द्वारा भुज के एयरफोर्स एयरस्ट्रिप को बर्बाद करने के बाद गुजरात की सैकड़ों स्थानीय महिलाओं  ने एयरबेस बनाने में मदद की थी. इस मूवमेंट में महिलाओं को IAF स्कवॉड्रन लीडर विजय कार्णिक (अजय देवगन) ने गाइड किया था.

अभिषेक बच्चन ने 45 करोड़ में बेचा अपना अपार्टमेंट, एक्टर को हुआ इतना मुनाफा
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Ajay Devgn (@ajaydevgn)

#5. 21 सरफरोश- सारागढ़ी 1897
ये ड्रामा सारागढ़ी की लड़ाई पर बेस्ड है. सीरीज में दिखाया गया है कि कैसे 21 सिख बटालियन के सिख सैनिकों ने 10 हजार से ज्यादा अफगान सैनिकों का डटकर सामना किया था. इसी कंटेंट पर अक्षय कुमार की फिल्म केसरी भी आई थी. 21 सरफरोश में मोहित रैना अहम रोल में हैं. इसे नेटफ्लिक्स पर देखा जा सकता है.

Advertisement
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Mohit Raina (@merainna)

#6. बोस डेड ऑर अलाइव
सुभाष चंद्र बोस पर आधारित वेब सीरीज में राज कुमार राव लीड रोल में हैं. अंग्रेजों के खिलाफ आजादी की लड़ाई से लेकर नेताजी की मौत को लेकर अनसुलझी मिस्ट्री पर ये सीरीज आधारित है. इसे एमएक्स प्लेयर पर देख सकते हैं.

#7. अवरोध- The Siege Within
अमित साध, नीरज काबी की ये सीरीज सोनी लिव पर देखी जा सकती है. इसे राज आचार्य ने डायरेक्ट किया है. ये राहुल सिंह और शिव अरूर की किताब इंडियाज मोस्ट फीयरलेस पर बेस्ड है जो उरी सर्जिकल स्ट्राइक की कहानी बयां करती है.


 

Advertisement
Advertisement