scorecardresearch
 

उरी से बॉर्डर तक, इन देशभक्ति से भरी फिल्मों में दिखाए स्ट्रॉन्ग सीन्स, जिन्होंने दर्शकों की आंखों में भर दिए आंसू

बॉलीवुड में पहले भी कई बढ़िया फिल्में बनी हैं, जिन्होंने देशभक्ति की भावना दर्शकों के दिल में भर दी. इन फिल्मों के कुछ सीन्स ने दर्शकों के मन में जोश पैदा किया, तो कुछ को देख लोगों के आंसू छलक पड़े. आज हम ऐसी ही कुछ फिल्मों के बारे में बात कर रहे हैं.

Advertisement
X
उरी द सर्जिकल स्ट्राइक में रीवा अरोड़ा और गदर में सनी देओल
उरी द सर्जिकल स्ट्राइक में रीवा अरोड़ा और गदर में सनी देओल

15 अगस्त यानी स्वतंत्रता दिवस का दिन करीब आ रहा है. इसी के साथ हर कोई देशभक्ति के रंग में रंगना शुरू हो गया है. इस हफ्ते दो बड़ी फिल्में 'गदर 2' और 'ओएमजी 2' भी अपनी रिलीज के लिए तैयार हैं. उम्मीद की जा रही है कि ये फिल्में बॉक्स ऑफिस पर बड़ा कमाल करेंगी. दोनों ही फिल्मों के अलग फ्लेवर हैं. एक देशभक्ति से भरी प्रेम कहानी है तो दूसरी में सोशल मैसेज है.

Advertisement

बॉलीवुड में पहले भी कई बढ़िया फिल्में बनी हैं, जिन्होंने देशभक्ति की भावना दर्शकों के दिल में भर दी. इन फिल्मों के कुछ सीन्स ने दर्शकों के मन में जोश पैदा किया, तो कुछ को देख लोगों के आंसू छलक पड़े. आज हम ऐसी ही कुछ फिल्मों के बारे में बात कर रहे हैं.

उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक 

विक्की कौशल की फिल्म 'उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक' में भारत की पाकिस्तान पर सर्जिकल स्ट्राइक को दिखाया गया था. फिल्म में एक्टर मोहित रैना भी थे, जिनका किरदार मेजर करण कश्यप इस जंग में शहीद हो जाता है. इसके बाद उनकी बेटी बनीं रीवा अरोड़ा रोते हुए उन्हें श्रद्धांजलि देती हैं. इस सीन ने दर्शकों को रुला दिया था. बच्ची का रोते हुए अपने पिता को अलविदा कहना और विक्की का अपने साथ को खोना, स्क्रीन पर देखना दर्शकों के लिए काफी दर्दभरा रहा. 

Advertisement
उरी द सर्जिकल स्ट्राइक का सीन

शेरशाह 

कैप्टेन विक्रम बत्रा की जिंदगी पर आधारित फिल्म 'शेरशाह' ने अच्छे अच्छों की आंखों को नम कर दिया था. इस फिल्म में न सिर्फ सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी के बीच प्यार भरा रोमांस था, बल्कि हाई जोश वाले सीक्वेंस भी खूब थे. फिल्म का सबसे दर्दनाक सीन कैप्टन बत्रा की मौत का था. अपनी जान की परवाह किए बिना कैप्टेन बत्रा ने अपने साथी को बचाया और अपने देश को जीत दिलाई थी. इस सीन ने हम सभी के इमोशन्स बाहर ला दिए थे.

शेरशाह का सीन

चक दे इंडिया 

शाहरुख खान की फिल्म 'चक दे इंडिया!' में देशभक्ति का अलग ही रंग हमें देखने को मिला था. एक कोच, जो गद्दार कहलाने के बाद वीमेन्स हॉकी टीम को आगे बढ़ाने के लिए मेहनत कर रहा है. इस टीम के वर्ल्ड कप जीतने के बाद शाहरुख खान का क्लोज अप शॉट बेहद इमोशनल करने वाला है. यहां शाहरुख कांपते हुए देखा जा सकता है. उनकी आंखों में आंसू हैं और धीरे से उनके होठों पर छोटी-सी मुस्कान फैल जाती है. दूसरी तरफ टीम की लड़कियां दूर जश्न मना रही होती हैं.

चक दे इंडिया! का सीन

गदर 

देशभक्ति की बात हो और सनी देओल की फिल्म 'गदर' का नाम न आए ऐसा कैसे हो सकता है. इस फिल्म के डायलॉग 'हिंदुस्तान जिंदाबाद था, जिंदाबाद है और जिंदाबाद रहेगा' ने दर्शकों को इमोशनली चार्ज कर दिया था. सनी देओल ने जिस जोश के साथ इसे बोला था, उसने दर्शकों में भी जोश भरा और ये भावना लोगों के मन में जगाई कि हम किसी से कम नहीं हैं.

Advertisement
गदर का सीन

बॉर्डर 

डायरेक्टर जेपी दत्ता की फिल्म 'बॉर्डर' देशभक्ति और इमोशन्स से भरी हुई थी. इस फिल्म में भी सनी देओल ने काफी स्ट्रॉन्ग किरदार निभाया था. उनके एक सीन को देखकर फैंस का दिल मुंह में आ गया था. ये वो सीन था जिसमें एयर फाॅर्स की मदद का इंतजार कर रहे सनी खुद ही दुश्मन पर एंटी-टैंक लॉन्चर और ग्रेनेड से हमला करने निकल पड़ते हैं. इस दौरान एक पल ऐसा भी आता है जब सनी खुद को दुश्मन के टैंक के सामने पाते हैं. ये टैंक सनी देओल को उड़ाकर उनके टुकड़े-टुकड़े करने को तैयार होता है कि तभी जैकी श्रॉफ अपने फाइटर प्लेन से हमला कर उन्हें बचा लेते हैं. ये बेहद स्ट्रॉन्ग सीन था.

बॉर्डर का सीन

आपकी भी आंखें इन सीन्स को देखकर नम हुई थीं क्या?

 

Advertisement
Advertisement