Independence Day पर देश में अलग ही माहौल होता है. हर कोई आजादी के रंग में सराबोर होता है. फिर ऐसे में हमारा बॉलीवुड कैसे पीछे रह सकता है. मेकर्स वैसे भी एक खास दिन और त्योहार के इंतजार में रहते हैं ताकि अपनी फिल्म को पर्दे पर रिलीज कर सकें और लोगों को लुभा सकें. इससे मोटा मुनाफा भी होता है. ऐसे में आपको आज के डेट की तो अनगिनत फिल्में याद होंगी जो स्वतंत्रता दिवस पर रिलीज हुई हों, लेकिन क्या आपको उस फिल्म के बारे में पता है, जो 15 अगस्त 1047 यानी आजादी के दिन ही रिलीज हुई थी.
आजादी के दिन बजी 'शहनाई'
फिल्म इंडस्ट्री का इतिहास से पुराना कनेक्शन है. 15 अगस्त 1947 को रिलीज हुई फिल्म ये आज भी सभी के लिए बेहद खास है. इस मौके पर बॉलीवुड की खास फिल्म रिलीज हुई थी, जिसका नाम था 'शहनाई'. यह फिल्म पीएल संतोषी द्वारा निर्देशित थी. इसमें किशोर कुमार ने अहम भूमिका निभाई थी. इसके अलावा फिल्म में इंदुमती, राधाकृष्णा, वीएच देसाई और रेहाना जैसे सितारे भी मौजूद थे.
आजाद भारत की पहली फिल्म 'शहनाई' कई वजहों से खास है. पहला तो यह कि यह फिल्म शुक्रवार के दिन रिलीज हुई थी. दूसरा इसकी रिलीज डेट खास है. भारत आजाद था, इसका जश्न चारों तरफ मन रहा था. ऐसे में थिएटरों में 'शहनाई' बजी, जिसे देखने के लिए लंबी कतारे लगीं. यह वह दौर था, जब किशोर दा के दीवाने जगह-जगह मौजूद थे. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर भी धूम मचा दी थी. ताबड़तोड़ टिकट बिकी थी, फिल्म ने धुआंधार कमाई की थी.
ये पांच फिल्में भी हुईं रिलीज
- फिल्म 'साजन' हिंदी रोमांटिक ड्रामा फिल्म थी, जिसे किशोर साहो ने निर्देशित किया था. इसमें अशोक कुमार, रेहाना, रमेश गुप्ता और लीला मिश्रा समेत कई सितारे नजर आए थे.
- अब्दुल राशिद करदार द्वारा निर्देशित फिल्म 'दर्द' ने कमाई तो की ही साथ ही इस फिल्म के गाने भी सुपरहिट साबित हुए.
- जेके नंदा द्वारा निर्देशित फिल्म 'परवाना' में सैगल, सूरैया, नजमा समेत कई सितारे नजर आए. इस फिल्म के गाने भी काफी मशहूर हुए.
- बॉलीवुड सोशल मेलोड्रामा फिल्म 'ऐलान' सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनी.
हर साल स्वतंत्रता दिवस के मौके पर कई फिल्म रिलीज होती है. इस बात को लेकर फैन्स काफी एक्साइटेड भी नजर आते हैं. इस साल गदर 2 और ओएमजी 2 थियेटर में दस्तक देने वाली हैं. उम्मीद है कि ये फिल्में भी दर्शकों को पसंद आएंगी. दोनों ही फिल्मों का फैंस के बीच काफी बज है.