आज रविवार के दिन देशभर में करवा चौथ का त्योहार मनाया जा रहा है. मगर इसके साथ ही देशभर में एक और वजह से उत्साह का माहौल है. आज काफी लंबे वक्त बाद भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट मैच हो रहा है. 2021 टी-20 वर्ल्डकप में भारत का ये पहला मुकाबला है. दुनियाभर के क्रिकेट प्रशंसकों की नजर इस मैच पर टिकी हुई हैं. भारत का रिकॉर्ड वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ हमेशा शानदार रहा है और इस वर्ल्ड कप में भी फैंस इसी उम्मीद में हैं. ये हाई वोल्टेज मैच का आनंद लेने के लिए एक्ट्रेस मौनी रॉय भी स्टेडियम पहुंची हैं.
मौनी रॉय पहुंची मैच देखने
भारत-पाकिस्तान के बीच रविवार के दिन दुबई के दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में मैच खेला जा रहा है. भारत के इस हाई वोल्टेज मुकाबले को देखने के लिए एक्ट्रेस मौनी रॉय भी स्टेडियम पहुंची हैं. वे भारतीय खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाती नजर आ रही हैं. यूं तो देशभर के लोग ये मैच देख रहे हैं मगर मौनी रॉय इस दौरान सीधे स्टेडियम से ही मैच का आनंद ले रही हैं.
टीम इंडिया को चीयक करते शेयर की फोटोज
एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर अपनी कुछ फोटोज शेयर की हैं. इन फोटोज में वे दर्शकों के साथ मैच का आनंद उठाती नजर आ रही हैं. टीम को चीयर करते हुए मौनी ने तीन फोटोज शेयर की हैं. उन्होंने इसी के साथ कैप्शन में लिखा कि- INDIA INDIAAAAAAA. @bookingcom ने वाकई में इसे आसान बना दिया और हम अब तक के सबसे बड़े बहुप्रतीक्षित मैच में से एक भारत-पाक के इस मुकाबले का साक्षी बन रहे हैं. वर्ल्डकप में भारत के इस पहले मैच को देखने को लेकर मैं काफी एक्साइटेड फील कर रही हूं. @t20worldcup
T20 WC, Ind Vs Pak: पंत ने जड़ा चौका तो स्टैंड्स में जश्न मनाती दिखीं उर्वशी रौतेला, वायरल हुई फोटो
अक्षय कुमार-प्रीति जिंटा भी आए नजर
बता दें कि इस हाई वोल्टेज मैच को देखने बॉलीवुड की क्यूट एक्ट्रेस प्रीति जिंटा भी पहुंची हैं. प्रीति ने इंस्टाग्राम पर पति Gene Goodenough संग फोटो शेयर की है. उन्होंने लिखा कि वे करवा चैथ के मौके पर पति संग स्पोर्टी सेलिब्रेशन कर रही हैं. एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला को भी इस दौरान मैदान पर देखा गया. वे ऋषभ पंत के बाउंड्री मारने पर चीयर करती नजर आईं. बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार भी मैच का लुत्फ उठाने के लिए स्टेडियम पहुंचे हैं. वे बीसीसीआई प्रेसिडेंट जय शाह संग बैठ कर मैच का आनंद लेते और टीम इंडिया को चीयर करते नजर आए.