scorecardresearch
 

Vicky Kaushal ने बताया सरदार उधम का वो सीन जिसे करने के बाद कई दिनों तक नहीं आई नींद

इस दौरान उन्होंने फिल्म से जुड़े सवालों पर बातें कीं. उन्होंने इस दौरान उस किस्से के बारे में भी बताया जब जलियांवाला बाग सीन रिक्रिएट करने की शूटिंग के दौरान वे डिस्टर्ब हो गए थे क्योंकि उन्होंने अपने जीवन में पहले ऐसा कुछ भी होते हुए नहीं देखा था. इस सीन के दौरान विक्की ठीक से सो भी नहीं पाते थे.

Advertisement
X
विक्की कौशल
विक्की कौशल
स्टोरी हाइलाइट्स
  • विक्की कौशल ने सरदार उधम पर की बात
  • जलियांवाला बाग रिक्रिएट करना था मुश्किल

इंडिया टुडे के खास कार्यक्रम इंडिया टुडे कॉन्क्लेव 2021 में खास मेहमान के तौर पर दो दिग्गज कलाकारों ने शिरकत की. फिल्म सरदार उधम के निर्देशक शूजित सरकार और लीड एक्टर विक्की कौशल समारोह का हिस्सा बने. इस दौरान उन्होंने फिल्म से जुड़े सवालों पर बातें कीं. उन्होंने फिल्म के उस किस्से के बारे में भी बताया जब जलियांवाला बाग सीन रिक्रिएट करने की शूटिंग के दौरान वे डिस्टर्ब हो गए थे, क्योंकि उन्होंने अपने जीवन में पहले ऐसा कुछ भी होते हुए नहीं देखा था. इस सीन के बाद विक्की ठीक से सो भी नहीं पाते थे. 

Advertisement

फिल्म का सबसे दर्दनाक हिस्सा

विक्की ने कहा कि- फिल्म में जब हमने जलियांवाला बाग सीन को रिक्रिएट किया तो मुझे पता नहीं था कि यह मेरे लिए व्यक्तिगत तौर पर कितना दुखदायी अनुभव होगा. मैंने अपने जीवन में पहली बार ऐसा कुछ देखा. उस सीन के बाद से मैं सो भी नहीं पाता था. कई दिन तक ऐसा रहा. मैं सोचा करता था कि वे लोग कैसे लोग रहे होंगे जो इस बुरी घटना का हिस्सा रहे. मैं जब उस सीन की शूटिंग से बाहर लौटता था तो मैं यही सोचता था कि किस तरह दोबारा सेट पर जाने की हिम्मत उठाऊंगा जहां उसी दर्दनाक सीन पर काम चल रहा होगा.

 

सरदार उधम सिंह के बारे में बोले शूजित

सरदार उधम सिंह के बारे में शूजित ने कहा कि- 'मैं भी बहुत कम ही जानता हूं. लोग भी उनके बारे में कम जानते हैं. उनके रिफ्रेंस में एक-दो चीजों को छोड़ दिया जाए तो उनके जीवन की कहानी बहुत रोचक और सस्पेंस से भरी हुई है. मगर उनके बारे में इतिहास में भी जो चीजें हैं वो धुंधली हैं. वे काफी इल्यूजिव और मिस्टीरियस थे. वे बहुत सारे देश का भ्रमण कर चुके थे. उन्हीं के तमाम दृष्टिकोणों को लेकर इस फिल्म को बनाया गया है.'

Advertisement

Urvashi Rautela ने क्रिकेटर ऋषभ पंत के लिए किया ट्वीट, यूजर्स बोले- दूर रहिए

विक्की इस कैरेक्टर के बारे में क्या समझते हैं?

विक्की ने उधम सिंह के बारे में बात करते हुए कहा कि- 'मैं पंजाबी फैमिली से रहा हूं और मैंने बचपन से सरदार भगत सिंह और उधम सिंह के बारे में काफी कहानियां सुनी हैं. हमें सरदार उधम सिंह के बारे में तब पता चला जब उन्होंने जनरल .... को लंदन में मार गिराया था. तबसे उनके बारे में लोग जानने लग गए. एक्टर ने कहा कि सरदार उधम सिंह 20 साल की उम्र से ही इवॉल्व करने लग गए और उनकी एक्टिविटीज उन्हें बहुत फैशनेटिंग बनाती हैं. उनका नाम पहले शेर सिंह था मगर बाद में उनका नाम उधम सिंह रख दिया गया. उन्होंने एक हॉलीवुड फिल्म में भी काम किया था. इसके अलावा वे एक कारपेंटर भी थे.'

 

Advertisement
Advertisement