scorecardresearch
 

कंगना रनौत ने दी एयरफोर्स डे की बधाई, फिल्म तेजस को किया प्रमोट

कंगना रनौत फिल्म तेजस में दिखने वाली हैं. फिल्म का पोस्टर पहले ही रिलीज किया जा चुका है और काफी पसंद किया गया है. हमेशा की तरह कंगना ने अपने लुक्स से फिर सभी को हैरान कर दिया है.

Advertisement
X
तेजस पोस्टर
तेजस पोस्टर

गुरुवार को पूरा देश भारतीय वायुसेना के शौर्य को सलाम कर रहा है. उनकी बहादुरी पर गर्व महसूस कर रहा है. भारतीय वायुसेना आज अपना 88वां स्थापना दिवस मना रही है. इस मौके पर गाजियाबाद के हिंडन एयरबेस पर वायुसेना अपनी ताकत का प्रदर्शन कर रही है. अब एक्ट्रेस कंगना रनौत ने भी इस खास दिन पर वायुसेना को बधाई दी है और अपनी फिल्म तेजस का प्रमोशन किया है.

Advertisement

कंगना ने मनाया एयरफोर्स डे

कंगना रनौत फिल्म तेजस में दिखने वाली हैं. फिल्म का पोस्टर पहले ही रिलीज किया जा चुका है और काफी पसंद किया गया है. हमेशा की तरह कंगना ने अपने लुक्स से फिर सभी को हैरान कर दिया है. अब वायुसेना दिवस पर कंगना ने अपनी फिल्म को प्रमोट किया है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा है- तेजस टीम की तरफ से सभी को एयरफोर्स डे की बधाई. हमारी फिल्म एयरफोर्स की महानता को दर्शाने वाली है और उनकी बहादुरी को ट्रिब्यूट देगी. जय हिंद. कंगना का ये ट्वीट सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. फिल्म को लेकर जबरदस्त बज क्रिएट हो गया है.

क्या है तेजस फिल्म की कहानी?

मालूम है कि भारतीय वायुसेना ने 2016 में महिलाओं को लड़ाकू भूमिकाओं में शामिल करने का फैसला लिया था. अब कंगना की तेजस उस ऐतिहासिक घटना से प्रेरित है. फिल्म के माध्यम से वायुसेना के शौर्य को सलाम किया जाएगा. तेजस का निर्देशन सर्वेश मेवाड़ा कर रहे हैं. बताया जा रहा है कि फिल्म की शूटिंग इसी साल दिसंबर में शुरू की जा सकती है. इस समय कंगना फिल्म थलाइवी की शूटिंग में बिजी चल रही हैं. इस फिल्म के बाद ही वे तेजस पर काम शुरू करेंगी.
 

Advertisement

Advertisement
Advertisement