बॉलीवुड की मशहूर अदाकाराओं में से एक जया प्रदा ने अपने करियर में कई शानदार परफॉर्मेंस दी हैं. उन्होंने बॉलीवुड की एक से एक फिल्मों में काम किया, जिन्हें आज भी याद किया जाता है. जया एक दौर में इंडस्ट्री की टॉप एक्ट्रेसेस में गिनी जाती थीं. यही कारण है कि उन्होंने हिंदी फिल्मों के लगभग सभी बड़े हीरो के साथ काम किया. हाल ही में जया प्रदा इंडियन आइडल 12 में पहुंचीं.
जया प्रदा ने खोली को-स्टार्स की पोल
इस वीकेंड जया प्रदा स्पेशल एपिसोड, इंडियन आइडल 12 में देखने को मिला. इस मौके पर जया ने खूब नाच-गाना और मस्ती करने के साथ-साथ अपने को-स्टार्स के बारे में खुलासे भी किए. जया प्रदा ने बताया कि कैसे फिल्म शराबी के गाने के समय अमिताभ बच्चन का हाथ जल गया था. फिर उसी को छुपाते हुए उन्होंने एक नया डांस स्टेप बना दिया. इसके अलावा उन्होंने धर्मेंद्र और शत्रुघ्न सिन्हा को लेकर भी मजेदार खुलासे किए.
इंडियन आइडल सीजन 12 के होस्ट जय भानुशाली ने जया प्रदा के लिए एक गेम रखा था, जिसमें उनके छह को-स्टार्स धर्मेंद्र, राजेश खन्ना, जीतेंद्र, अमिताभ बच्चन, शत्रुघ्न सिन्हा और ऋषि कपूर शामिल थे. इसके बाद उन्होंने जया से इन हीरोज के बारे में मजेदार सवाल पूछे. होस्ट जय ने जया प्रदा से पूछा कि इनमें से कौन से एक्टर के रोमांटिक सीन में सबसे ज्यादा पसीने छूटते थे? इस पर जया ने कुछ सोचने के बाद धर्मेंद्र का नाम लिया. उन्होंने कहा- ''धरम जी, हीरो से ज्यादा मुझे दोस्त नजर आते हैं. लेकिन वो जो रिहर्सल में करते थे, वो टेक में नहीं होता था, क्योंकि टेक में वो कुछ और करते थे.''
इसके बाद जय भानुशाली ने पूछा कि इनमें से आपको कौन से को-स्टार सबसे ज्यादा कंजूस था? इस सवाल पर जया प्रदा ने सीधे नाम लेने के बजाए सिर्फ इतना कहा- ''खामोश.'' जो कि शत्रुघ्न सिन्हा का फेमस डायलॉग है. बता दें कि जया प्रदा के लिए इंडियन आइडल 12 के कंटेस्टेंट्स ने दमदार परफॉरमेंस दी. जया ने कंटेस्टेंट्स के साथ स्टेज पर डांस भी किया और वह भावुक होकर रोने भी लगी थीं.