scorecardresearch
 

सांसद इकरा हसन को पसंद हैं शाहरुख खान, सोनाक्षी की शादी पर कही ये बात

2024 में चुनाव जीतकर देश की संसद में पहुंचे सबसे युवा चेहरों में से एक इकरा ने एक नए इंटरव्यू में बताया कि बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान, उनके फेवरेट एक्टर हैं. इकरा ने इस बात का भी जवाब दिया कि वो एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा की तरह रजिस्टर्ड मैरिज करेंगी या निकाह करेंगी. 

Advertisement
X
इकरा हसन, शाहरुख खान
इकरा हसन, शाहरुख खान

कैराना, उत्तरप्रदेश से सांसद, 29 साल की इकरा हसन, उन नामों में से हैं जिनके पीछे राजनीति की एक पूरी विरासत है. इकरा के पिता चौधरी मुनव्वर हसन और मां तबस्सुम हसन भी समाजवादी पार्टी से सांसद रह चुके हैं. इकरा के दादा भी पॉलिटिक्स में थे और उनके भाई नाहिद हसन विधायक हैं. 

Advertisement

2024 में चुनाव जीतकर देश की संसद में पहुंचे सबसे युवा चेहरों में से एक इकरा ने एक नए इंटरव्यू में बताया कि बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान, उनके फेवरेट एक्टर हैं. इकरा ने इस बात का भी जवाब दिया कि वो एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा की तरह रजिस्टर्ड मैरिज करेंगी या निकाह करेंगी. 

फेवरेट एक्टर शाहरुख खान
हिंदुस्तान के साथ एक इंटरव्यू में इकरा ने बताया कि शाहरुख खान उनके फेवरेट एक्टर क्यों हैं. इकरा ने कहा, 'मुझे लगता है वो मेरे साथ-साथ बहुत से लोगों के फेवरेट एक्टर हैं. आजकल जैसी फिल्में बन रही हैं, देशभक्ति को लेकर, मुझे नहीं लगता कि शाहरुख खान से अच्छा काम इनमें कोई कर सकता है.' 

दिल्ली में पली-बढ़ी और लंदन से लॉ पढ़कर आईं इकरा ने बताया कि विदेशों में उन्होंने शाहरुख के लिए लोगों का प्यार खूब देखा है. उन्होंने बताया, 'मैं बाहर भी रही हूं, जब भी हिंदुस्तान का नाम लिया जाता है, साथ में शाहरुख का नाम जरूर आता है, खासकर विदेश में आप कहीं भी चले जाएं. मैंने बचपन से उन्हें देखा है, पसंद हैं. न सिर्फ देखने में बल्कि मुझे लगता है कि वो बहुत अच्छा संवाद भी करते हैं. उन्हें देखकर हमेशा सीखने को मिलता है. उनके व्यूज हों या चाहे इंटरव्यूज हों और फिल्में तो सभी को पसंद हैं.'

Advertisement

सोनाक्षी की तरह शादी करेंगी इकरा?
बॉलीवुड एक्टर सोनाक्षी सिन्हा ने हाल ही में शादी की है. खुद से अलग धर्म के एक्टर, जहीर इकबाल के साथ सोनाक्षी ने निकाह नहीं किया बल्कि रजिस्टर्ड मैरिज का रास्ता चुना. इंटरव्यू में इकरा से भी पूछा गया कि वो निकाह करेंगी या सोनाक्षी की तरह रजिस्टर्स मैरिज? 

इकरा ने जवाब देते हुए कहा, 'अभी क्योंकि काम से फुरसत कम मिल रही है, तो इस बारे में ज्यादा सोचा नहीं है. लेकिन जब भी होगा, जैसे भी होगा सभी के सामने होगा, सबको बताया जाएगा. अभी फिलहाल ऐसा कोई इरादा नहीं है, तैयारी नहीं है. अभी मैं बस सीखना चाहती हूं कि ये जो मुझे नया रास्ता मिला है, नया ओहदा मिला है, इसमें मुझे कैसे काम करना है. पर्सनल लाइफ में कोई भी नई चीज आएगी तो सबको बताया जाएगा. निकाह या रजिस्टर्ड मैरिज के बारे में अभी मैंने सोचा नहीं है, लेकिन अगर मौका मिला तो दोनों भी कर सकते हैं.' 

शाहरुख खान की बात करें तो उन्होंने पिछले साल बैक टू बैक तीन बड़ी हिट्स डिलीवर की थीं- पठान, जवान और डंकी. अब शाहरुख अपनी बेटी सुहाना खान के साथ एक एक्शन फिल्म में नजर आएंगे जिसका नाम 'किंग' है. 

Live TV

Advertisement
Advertisement