scorecardresearch
 

Gorkha: वॉर हीरो मेजर जनरल इयान कार्डोजो की भूमिका निभाएंगे अक्षय कुमार, फर्स्ट लुक आउट

भारतीय सेना की गोरखा रेजिमेंट (पांचवी गोरखा राइफल्स) के एक महान अधिकारी मेजर जनरल इयान कार्डोजो के जीवन पर आधारित बायोपिक में अक्षय कुमार लीड रोल प्ले करेंगे. फिल्म का निर्देशन आनंद एल राय कर रहे हैं. कुछ समय के अंदर ही ये तीसरी फिल्म होगी जिसमें दोनों कलाकार एकसाथ काम करते नजर आएंगे.

Advertisement
X
अक्षय कुमार
अक्षय कुमार
स्टोरी हाइलाइट्स
  • देशभक्ति पर बनी फिल्म लेकर आ रहे अक्षय कुमार
  • फिल्म से पहला लुक हुआ रिलीज

अतरंगी रे और रक्षाबंधन के बाद अक्षय कुमार, आनंद एल राय की कलर येलो प्रोडक्शंस और केप ऑफ गुड फिल्म्स ने एक बार फिर हाथ मिलाया है. वे भारतीय सेना की गोरखा रेजिमेंट (पांचवी गोरखा राइफल्स) के एक महान अधिकारी मेजर जनरल इयान कार्डोजो के जीवन पर आधारित एक बायोपिक के लिए साथ आए हैं.  फिल्म का निर्देशन राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता संजय पूरन सिंह चौहान करेंगे.

Advertisement

देशभक्ति पर एक और फिल्म लेकर आ रहे अक्षय
 
हमेशा से देशभक्ति पर बनी फिल्मों को पसंद किया जाता है. निर्माताओं को इस बलिदान और वीरता की कहानी को पर्दे पर लाने पर गर्व महसूस होता है और देशवासी भी इन फिल्मों को देखकर हमारे जवानों पर काफी फक्र महसूस करते हैं. अक्षय उस महान युद्ध नायक की भूमिका निभाएंगे जिसने 1962, 1965 के युद्धों में और विशेष रूप से 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध में लड़ाई लड़ी थी. एक युद्ध आइकन के बारे में यह एक विशेष फिल्म होने के नाते अभिनेता ने इसे खुद पेश करने का फैसला किया है.

 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Akshay Kumar (@akshaykumar)

 

तीसरी बार अक्षय संग काम करने जा रहे आनंद 

निर्माता आनंद एल राय कहते हैं- 'हम एक महान युद्ध नायक मेजर जनरल इयान कार्डोजो की कहानी लाने के लिए सम्मानित महसूस कर रहे हैं. इनका नाम 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध में, उनके अपार साहस के लिए इतिहास में दर्ज है. मैं अक्षय सर के साथ तीसरी बार दोबारा काम करने के लिए भी उत्साहित हूं.' निर्माता हिमांशु शर्मा कहते हैं, "हम इस फिल्म में मेजर जनरल इयान कार्डोजो को सम्मानित करने की उम्मीद करते हैं जो कई लोगों को प्रेरित करेगा. हम इस विशेष यात्रा के लिए तत्पर हैं."

Advertisement

जेल में कैदी नं. 956 हैं Aryan Khan, घर से पहुंचा 4500 रुपये का मनी ऑर्डर

फिल्म बनने से मेजर जनरल इयान कार्डोजो भी खुश

मेजर जनरल इयान कार्डोजो AVSM SS कहते हैं कि- “इस कहानी को 1971 के युद्ध की 50वीं वर्षगांठ पर सांझा होने पर मैं सम्मानित महसूस कर रहा हूं. यह भारत के सशस्त्र बलों के साहस और बलिदान की याद दिलाता है. मैं आनंद और अक्षय के साथ काम करने के लिए उत्सुक हूं क्योंकि वे इसे जीवन में ला रहे है. यह कहानी भारतीय सेना के हर अधिकारी के मूल्यों और भावना को दर्शाती है.” बता दें कि अक्षय कुमार और कलर येलो प्रोडक्शंस द्वारा प्रस्तुत,  केप ऑफ गुड फिल्म्स के सहयोग से  "गोरखा" आनंद एल राय और हिमांशु शर्मा द्वारा निर्मित और संजय पूरन सिंह चौहान द्वारा निर्देशित है.

 

Advertisement
Advertisement