scorecardresearch
 

Tokyo Olympics: भारतीय महिला हॉकी टीम ने सेमीफाइनल में बनाई जगह, Chak De गर्ल्स ने ऐसे दी बधाई

हॉकी पर बेस्ड फिल्म चक दे इंडिया में अपने शानदार एक्टिंग से लोगों का दिल जीतने वाली एक्ट्रेस सागरिका घाटगे ने भारतीय महिला हॉकी टीम की सराहान की है. उन्होंने अपनी इंस्टा स्टोरी पर अपने पोस्ट में लिखा, "महिला टीम के सेमीफाइनल में प्रवेश करने की इस थ्रीलिंग खबर के साथ मेरी सुबह हुई.

Advertisement
X
सागरिका घाटगे और शिल्पा शुक्ला
सागरिका घाटगे और शिल्पा शुक्ला
स्टोरी हाइलाइट्स
  • भारतीय महिला हॉकी टीम सेमीफाइनल में
  • चक दे गर्ल्स ऐसे दे रहीं बधाई
  • सागरिका घाटगे मना रहीं जीत का जश्न

टोक्यो ओलंपिक में भारतीय महिला हॉकी टीम ने अपने शानदार प्रदर्शन से इतिहास रच दिया है. महिला टीम ने ऑस्ट्रेलिया की टीम को हराकर पहली बार ओलंपिक के सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है. सेमीफाइनल अब 4 अगस्त को होगा, जिसमें भारतीय टीम के सामने अर्जेंटीना टीम होगी. भारतीय महिला हॉकी टीम की इस शानदार जीत पर पूरे देश को गर्व है. आम जनता से लेकर सेलेब्स तक टीम के शानदार प्रदर्शन की जमकर सराहाना कर रहे हैं. 

Advertisement

Chak De फेम एक्ट्रेस सागरिका घाटगे ने ऐसे मनाई खुशी

हॉकी पर बेस्ड फिल्म चक दे इंडिया में अपने शानदार एक्टिंग से लोगों का दिल जीतने वाली एक्ट्रेस सागरिका घाटगे ने भारतीय महिला हॉकी टीम की सराहान की है. उन्होंने अपनी इंस्टा स्टोरी पर अपने पोस्ट में लिखा, "महिला टीम के सेमीफाइनल में प्रवेश करने की इस थ्रीलिंग खबर के साथ मेरी सुबह हुई. हमारी महिलाओं को और भी ज्यादा पावर."

सागरिका घाटगे इंस्टा स्टोरी

शिल्पा शुक्ला ने जीत पर कही ये बात

चक दे कि दूसरी एक्ट्रेस शिल्पा शुक्ला ने भारतीय टीम का फोटो शेयर करते हुए लिखा, "खुशी के आंसूं. इडिया इंडिया." इसके साथ उन्होंने हार्ट वाली इमोजी भी लगाई है. 

बिग बॉस 15 ओटीटी: ये तीन सितारे हो सकते हैं करण जौहर के शो का हिस्सा 

Bigg Boss OTT: करण जौहर की होस्टिंग के लिए एक्साइटेड हिना खान, इस वजह से हैरान 

Advertisement

चित्रांशी रावत को महिला हॉकी टीम पर गर्व

टीम इंडिया की शानदार जीत पर चित्रांशी रावत ने आज तक से कहा- 'मैं आपको ये बताना चाहूंगी की आज मेरी सुबह की शुरुआत बहुत ही अच्छी हुई, क्योंकि मैं उठी तो मुझे सबसे पहली न्यूज ये पता चली कि हमारी लड़कियां सेमी फिनाले में पहुंच गई हैं. मुझे बहुत खुशी हो रही है कि हमारी लड़कियां सेमी फाइनल तक पहुंच गई हैं. चक दे फट्टे हो अब बस.'

चित्रांशी ने कहा, 'मैं दुर्भाग्य से मैच नहीं देख पाई हूं. लेकिन जैसा कि मैंने कहा कि मेरी सुबह की शुरुआत इस न्यूज से हुई कि हमारी लड़किया सेमी फिनाले में पहुंच गई हैं. आपका फोन आने से पहले में हाइलाइट्स वगैरह देख रही थी कि कैसा मैच रहा. मुझे लगता है कि शायद गुरजीत कौर ने ये गोल मारा है. इससे पहले वाले मैच में वंदना कटारिया ने हैट्रिक मारी थी. उनके साथ मैंने कैंप किए हुए हैं.'

 

 

Advertisement
Advertisement