scorecardresearch
 

वेब सीरीज अभय 2 में इंद्रनील सेनगुप्ता की एंट्री, सीखा हरयाणवी बोलना

आजतक से ख़ास बातचीत में इन्द्रनील ने बताया कि ये किरदार बहुत अलग सा है और ऐसा रोल मैंने पहले कभी किया नहीं है, वैसे ये एक थ्रिलर सीरीज है. इसलिए मैं ज्यादा कुछ रिवील नहीं कर पाउंगा.

Advertisement
X
इंद्रनील सेन गुप्ता
इंद्रनील सेन गुप्ता

अभय 2 वेब सीरीज का पार्ट 2 जल्द ही आने वाला है. इसकी शूटिंग का कुछ पार्ट ख़त्म हो चुका है और इस वेब सीरीज में कई बड़े कलाकार हैं, जिन्होंने अपनी एक्टिंग से धूम मचा दी है. अब इस वेब सीरीज से जुड़ गए है एक्टर इंद्ननील सेनगुप्ता जो एक इंस्पेक्टर का किरदार निभा रहे है.

Advertisement

इंद्रनील ने शेयर किया अपना एक्सपीरियंस 

आजतक से ख़ास बातचीत में इन्द्रनील ने बताया, “ये किरदार बहुत अलग सा है और ऐसा रोल मैंने पहले कभी किया नहीं है, वैसे ये एक थ्रिलर सीरीज है. इसलिए मैं ज्यादा कुछ रिवील नहीं कर पाउंगा. बस इतना बता सकता हूं कि इस सीरीज में मैं एक पुलिस वाले का किरदार निभा रहा हूं. इसका नाम है किरण नागर और ये एक हरयाणवी पुलिस वाला है और हरयाणवी भाषा सीखने के लिए मैंने मेरे को-एक्टर की मदद ली क्योंकि वो हरयाणवी थे. मैंने उनसे हरयाणवी टोन सीखी.” 

फिलहाल तो इंद्ननील शूटिंग में बिजी हैं, लेकिन लॉकडाउन में उन्होंने अपनी फैमिली के साथ बहुत क्वालिटी टाइम बिताया. उन्होंने बताया, “मेरी बच्ची और पत्नी के साथ मैंने लॉकडाउन को खूब एन्जॉय किया. बीवी के हाथ का टेस्टी खाना खाया और मैंने अपने टैलेंट को भी उभारा.”   

Advertisement

आपको बता दें कि अभय 2 के पार्ट 2 की शूटिंग हो चुकी है और इंद्ननील ने बताया कि इस महामारी की सिचुएशन में प्रीकॉशन्स का पूरा ध्यान रखा गया. 

 

Advertisement
Advertisement