scorecardresearch
 

कौन हैं श्रीकांत भोला? बिजनेसमैन पर बन चुकी है फिल्म, शार्क टैंक इंडिया 4 में बने जज

श्रीकांत बड़े एंटरप्रन्योर हैं. वो बोलेंट इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड के सीईओ, को-फाउंडर और चेयरमैन हैं. श्रीकांत का बचपन संघर्ष में बीता है. उनके घर पर ना बिजली थी, एजुकेशन लग्जरी की तरह थी. घर में पैसों की कमी थी. लेकिन उनके सपने बड़े थे. तभी तो सारी बाधाओं का पार कर वो सबके लिए मिसाल बने हैं.

Advertisement
X
राजकुमार राव-श्रीकांत भोला
राजकुमार राव-श्रीकांत भोला

कहते हैं अगर कुछ कर गुजरने का जज्बा हो तो आगे बढ़ने से कोई नहीं रोक सकता. जाने माने इंडस्ट्रियलिस्ट श्रीकांत भोला की लाइफ जर्नी यही सीख देती है. श्रीकांत टीवी डेब्यू करने वाले हैं. वो शार्क टैंक इंडिया सीजन 4 को बतौर जज जॉइन करेंगे. बिजनेस रियलिटी शो पर उनकी पारी को देखने के लिए फैंस सुपर एक्साइटेड हैं. इस रिपोर्ट में जानते हैं श्रीकांत के बारे में...

Advertisement

शार्क टैंक इंडिया में श्रीकांत की एंट्री

श्रीकांत बड़े एंटरप्रन्योर हैं. वो बोलेंट इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड के सीईओ, को-फाउंडर और चेयरमैन हैं. 7 जुलाई 1991 को आंध्र प्रदेश के सीतारामपुरम में जन्मे श्रीकांत तेलुगू फैमिली से ताल्लुक रखते हैं. उनके पेरेंट्स पेशे से किसान थे. उन दिनों पूरी फैमिली खेती बाड़ी पर निर्भर रहती थी. श्रीकांत का बचपन संघर्ष में बीता है. उनके घर पर ना बिजली थी, एजुकेशन लग्जरी की तरह थी. घर में पैसों की कमी थी. स्कूल में 10वीं क्लास में श्रीकांत साइंस पढ़ना चाहते थे. लेकिन देखने में दिक्कत होने के चलते वो ऐसा नहीं कर सके. उन्होंने 12वीं के बोर्ड एग्जाम में 98% लाकर स्कूल में टॉप किया था. फिर भी स्कूल ने दृष्टिबाधित छात्रों के लिए कोई सुविधा नहीं थी. 

श्रीकांत ने किया संघर्ष

इससे नाराज होकर श्रीकांत ने कोर्ट में केस फाइल किया था. 6 महीनों के इंतजार के बाद वो केस जीते. साइंस पढ़ने वाले आंध्र प्रदेश के पहले दृष्टिबाधित छात्र बने. ग्रैजुएशन के बाद अपने अंधेपन की वजह से श्रीकांत ने इंजीनियरिंग करने का फैसला किया. श्रीकांत MIT स्लोअन स्कूल ऑफ मैनेजमेंट में मैनेजमेंट साइंस पढ़ने वाले पहले विजुअली इम्पेयर्ड स्टूडेंट थे.

Advertisement

उन्होंने 2012 में को-फाउंडर रवि मांथा संग मिलकर बोलेंट इंडस्ट्रीज खोली थी. इस कंपनी में 500 कर्मचारी काम करते हैं. इसका एनुअल टर्नओवर 150 मिलियन डॉलर बताया जाता है. शानदार एकेडमिक्स के अलावा श्रीकांत नेशनल लेवल ब्लाइंड क्रिकेट, इंटरनेशनल चेस, बेसबॉल, स्विमिंग में अव्वल थे. 

पर्सलन लाइफ की बात करें तो 2022 में उन्होंने वीरा स्वाति संग शादी की. 10 साल डेटिंग के बाद उन्होंने अपने रिश्ते को आगे बढ़ाया था. कपल की एक बेटी भी है. श्रीकांत की लाइफ से इंस्पायर होकर फिल्म भी बनी है, जिसका टाइटल 'श्रीकांत' ही रखा गया. इस फिल्म में राजकुमार राव ने उनका रोल प्ले किया था.
 

Live TV

Advertisement
Advertisement