कोरोना काल और लॉकडाउन पर एक्टर चंदन पी सिंह ने एक शॉर्ट फिल्म बनाई है. इससे वे अपना एक्टिंग डेब्यू भी कर रहे हैं. हाल ही में इंटरव्यू के दौरान फिल्म की कास्ट ने अपना एक्सपीरियंस शेयर किया. एक्टर-डायरेक्टर चंदन ने कहा कि- जी हां अगर मैं फिल्म की कहानी की बात करूं तो सबसे पहले मैं जिक्र करूंगा सारी दुनियां में फैले इस कोरोना महामारी का जाहिर है हमने बहुत बुरा वक्त देखा जो अभी भी खत्म नहीं हुआ है. इस पनडेमिक ने हमसे बहुत कुछ अगर छीना है तो हमें बहुत कुछ सिखाया भी है. जैसे नेचर की केयर करना, हमारी रिलेशनशिप को तवज्जो देना. इस मुश्किल घड़ी में एक-दूसरे की मदद के लिए आगे आना. जिस तरह से आज लोग अपनी लाइफ स्टाइल को संवार रहे हैं हेल्थ की तरफ ध्यान दे रहे हैं. मेरी भी फिल्म इसी बुनियाद के आस-पास बनी है. हां ये मैं जरूर कहूंगा कि हमारी फिल्म इन्फेक्टेड 2030 देखने के बाद ये फिल्म आपको अच्छी-अच्छी बातें सिखाएगी नाकि महामारी से डराएगी और अहम बात ये है की ये फिल्म आपको नेचर की वैल्यू करना भी सिखाएगी जिसकी आज हमें बहुत जरूरत है.
अपने कैरियर की चौथी शॉर्ट फिल्म इंफेक्टेड 2030 बनाने के बाद क्या बोले निर्देशक पवन
मेरे हिसाब से शॉर्ट फिल्म हो या लॉन्ग फिल्म हो एक एक्टर और खास तौर पर डायरेक्टर होने के नाते मेरे हिसाब से सब सिनेमा है. वो डिपेंड करता है कि कहानी कहने वाला अपनी पूरी बात कितने कम समय में कह सकता है. कई बार हम देखते हैं कि 8 से 10 मिनट की शॉर्ट फिल्म कई सालों की बात करती है और वो भी पूरी तरह से सिनेमा ही होती है. तो ये मायने नहीं रखता कि आपकी शॉर्ट फिल्म है या लॉन्ग. बस ये सोचना होता है कि आपकी बात लोगों तक पहुंच जाए. इन्फेक्टेड 2030 से पहले मैंने 3 और शॉर्ट फिल्म बनाई. ऑक्शन, टाइम मशीन और लोरी. जिसके बाद मेरा आत्मविश्वास और बढ़ा. मैंने इन्फेक्टेड 2030 बनाई. मेरी सारी फिल्मों को दर्शकों ने खूब प्यार किया ये मेरे लिए बहोत बड़ी बात है.
21 साल की हुईं शाहरुख खान की बेटी सुहाना, मां गौरी ने स्पेशल फोटो शेयर कर किया बर्थडे विश
फिल्म इंफेक्टेड 2030 से किया पवन ने अपना एक्टिंग डेब्यू
इस बारे में बात करते हुए एक्टर ने कहा कि- देखिये मैं ये बिलकुल नहीं कहूंगा कि मैं ही सिर्फ इंफेक्टेड 2030 के लिए एक योग्य अभिनेता था. हालांकि कहानी मैंने लिखी है और इसका निर्देशन भी मैंने ही किया है तो इस लिहाज से कहानी से मैं ज्यादा कनेक्ट कर पाया ऐसा मेरा मानना है. साथ ही हमारी को स्टार ने भी अपनी एक्टिंग से सबको सरप्राइज किया. हमारी फिल्म किसी भी तरह से पेनडेमिक पर आधारित नहीं है बल्कि महामारी में रिश्तों के टूटने बिखरने और उसके बाद जुड़ने की कहानी है जो आपको आपने रिश्तों की कदर करना सिखाएगी.
ऋतिक रोशन संग 'काइट्स' में नजर आई ये एक्ट्रेस, 43 साल की उम्र में बन गई हैं दादी
अपने किरदार के बारे में बात करते हुए अभिनेत्री नोयरेका ने कही ये बात
नोयरेका भटीजा ने कहा कि- देखिए मैंने इस पैनडेमिक को बड़े करीब से देखा है क्योंकि फर्स्ट वेव में मैं खुद 17 दिन घर में क्वारनटीन रही. मुझे कोविड के सिम्टम्स थे. यकीन मानिए वो 17 दिन मुझे 17 साल जैसे लगे. अपनों के बीच अकेला महसूस होने लगा. समझ में नहीं आता था कि क्या करूं. ठीक वैसे ही हमारी फिल्म इंफेक्टेड 2030 में भी मैं क्वारनटीन हूं और आप देखेंगे कि कैसे मैं इस सिचुएशन से लड़ कर अपने रिश्ते को बचाने की कोशिश करती नजर आ रही हूं. चंदन ने मुझे बहुत अच्छे से कहानी के बारे में ब्रीफ किया और काम अच्छा निकल कर सामने आया. लोग हमारे काम को पसंद कर रहे हैं.