जावेद जाफरी-विवान शाह स्टारर फिल्म 'इन गलियों में' के चर्चे हर जगह काफी ज्यादा हो रहे हैं. हाल ही में इसका ट्रेलर भी रिलीज हुआ था. जिसने सोशल मीडिया के जमाने में आधुनिक प्यार पर अपने नए अंदाज के लिए ऑडियंस का दिल जीत लिया था. अब फिल्ममेकर्स ने इसका एक खूबसूरत रोमांटिक गाना 'जा जानम जा' रिलीज किया है जिसे दिग्गज गायक सोनू निगम ने गाया है.
'इन गलियों में' का नया गाना 'जा जानम जा' हुआ रिलीज
कव्वाली वाले म्यूजिक के साथ मिलाते हुए इस गाने को म्यूजिक डायरेक्टर अमाल मलिक ने कंपोज किया है और पुनर्वसु ने इसके लिरिक्स लिखे हैं. हाल ही में फिल्ममेकर्स ने इसका एक एनेर्जेटिक ट्रैक 'उड़ा हवा में रंग है' भी लांच किया था जो जल्दी ही होली एंथम भी बन गया. अब, 'जा जानम जा' भी ऑडियंस के दिलों को छूने के लिए तैयार है. जो उन्हें अपने साथी से फिर से प्यार करने के लिए प्रेरित करेगा.
सुनिए 'जा जानम जा' गाना:
सिंगर सोनू निगम ने अपने गाने के बारे में कहा है, 'जा जानम जा गाना काफी अलग और मेरे लिए खास है क्योंकि इसमें कव्वाली और दिल से लिखे गए लिरिक्स का काफी खूबसूरती मेल है जो एक लड़के की लड़की के लिए फीलिंग्स को सामने लेकर आता है. मैं उम्मीद करता हूं कि ये ऑडियंस को पसंद आएगा और उनके दिल को छू जाएगा.'
सोनू की ख्वाहिश, लोगों को गाना आए पसंद...उनके दिलों में उतरे
अविनाश दास द्वारा डायरेक्ट की गई फिल्म 'इन गलियों में' प्यार, सोशल डायनेमिक्स और आज की दुनिया में सोशल मीडिया के जबरदस्त प्रभाव पर आधारित है. अवंतिका और विवान शाह की फ्रेश ऑन-स्क्रीन जोड़ी के साथ, एक्टिंग के उस्ताद कहे जाने वाले जावेद जाफरी भी हैं. इसके ट्रेलर ने फिल्म के लिए उत्साह बढ़ा दिया है, जो एक मजेदार और इमोशनल जर्नी का वादा करता है.
'यदुनाथ फिल्म्स' द्वारा प्रजेंटेड 'इन गलियों में' विनोद यादव और नीरू यादव द्वारा प्रोड्यूस की गई है. जानिसार हुसैन, आदर्श सक्सेना, संजीव गोस्वामी और अल्कोर प्रोडक्शंस ने इसे को-प्रोड्यूस किया है. अविनाश दास द्वारा डायरेक्टेड ये फिल्म इस होली 14 मार्च, 2025 को थिएटर्स में रिलीज होने वाली है.